विद्युत उपकेंद्र भुजपुरा पर तैनात संविदा कर्मियों ने, पूर्व सैनिकों को के खिलाफ उठाई आवाज,अवैध रूप से 24,24 घंटे करते हैं ड्यूटी,होते हैं हादसे

जनपद अलीगढ़ में विद्युत उपकेंद्र भुजपुरा पर तैनात संविदा कर्मियों ने नाजायज तरीके से कर रहे पूर्व फोजियो के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है, अवैध रूप से 8 घंटे की जगह 24, 24 कर रहे हैं ड्यूटी,
संविदा कर्मियों के साथ होते विद्युत करेंट से मोत होने के हादसे
शिकायत मिलने के बाबजूद उच्च अधिकारी मोन
प्राप्त समाचार के मुताबिक आज विद्युत उपकेंद्र भुजपुरा पर तैनात विद्युत संविदा कर्मियों ने पूर्व फौजी एसएसओ के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है
इधर संविदा कर्मी गौरव कुमार वर्मा ने बताया कि पूर्व फौजी एसएसओ के पद पर विद्युत विभाग में तैनात है,परंतु इनका कार्य सिर्फ ऑपरेटिंग करना है, इनका ड्यूटी एग्रीमेंट 8/8 घंटे का हुआ है,
इस दौरान संविदा कर्मी अशीष सक्सेना ने कहा है कि पूर्व फौजी एग्रीमेंट के अनुसार किसी भी विद्युत उपकेंद्र पर ड्यूटी नहीं कर रहे हैं,नियमों को ताक पर रख कर रहे हैं 24,24 घंटे की ड्यूटी
इसी वजह से सविंदा कर्मियो के साथ आए विद्युत करेंट से मरने के हादसे होते हैं,क्यों की घटना का खास कारण है 24 ,24 घंटे की ड्यूटी
दरअसल होता क्या है कि 24 घंटे तैनाती के दौरान पूर्व फौजी आंखो पर नीद का प्रभाव रहता है ,क्योंकि संविदा कर्मी लाइन मेन सप्लाई बंद किसी फीडर की कराता है, परंतु अन्य फीडर की सप्लाई बंद कर कह दिया जाता है, कि सप्लाई बंद हो गई हैं,कार्य शुरू कर लो, इसी दौरान उक्त कर्मचारी के साथ विद्युत करेंट लगने से मौत होने का हादसा हो जाता है,
सभी विद्युत संविदा कर्मियों ने यह भी बताया है कि हम ने इन पूर्व फौजीयो के खिलाफ कई बार लिखित शिकायत अपने उच्च अधिकारियों से की है, उन्होंने 8, 8 घंटे की ड्यूटी करने का आश्वासन दिया था, परंतु आज तक 8/8 घंटे किया नही,
इधर विद्युत उपकेंद्र पर तैनात संविदा कर्मियों ने पूर्व फौजियो के खिलाफ लिखित शिकायत अवर अभियंता रमेश पाल सिंह से की है,
इस मौके पर पुष्पेंद्र वर्मा, कमल कुमार,राहुल कुमार,विनोद,मोनू यादव,संजय कुमार, राजीव कुमार, गौरव,, चंद्र शेखर,तेजवीर,राहुल कुमार सिंह, गौरव कुमार वर्मा, आशीष सक्सेना सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे
यह जानकारी विद्युत संविदा कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष श्री प्रताप सिंह ने दी है