ALIGARH
विद्युत करंट लगने एक नाबालिक किशोर की मौत हो गई

फाइल फोटो
0/9/06/2020
अलीगढ़ थाना इगलास क्षेत्र के अंतर्गत गोरई ग्राम में विद्युत करंट लगने से एक किशोर की मौत हो गई परिवार में मचा कोहराम
मिली जानकारी के अनुसार चंद्रपाल निवासी ग्राम गोरई सुरजा करौली निवासी का 17 वर्षीय पुत्र गोरई से समर ठीक करा कर दिनांक 08/0 6/ 2020 दिन सोमवार को लाया था परंतु घर पर चैक करने के दौरान विद्युत करंट लगने से चिपक गया तथा परिजन आनन-फानन में उसे मथुरा उपचार के लिए चिकित्सालय ले गए उक्त डॉक्टरों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया परंतु मृतक के पिता ने बताया कि तीन भाइयों के बीच का था परंतु इसी वर्ष हाई स्कूल की परीक्षा भी दी थी शायद रिजल्ट देखना उस के नसीब में ना था परंतु बेटे की मौत की खबर सुन परिजनों में कोहराम मचा हुआ था इस दौरान ग्राम में शोक की लहर दौड़ गई