विद्युत बॉक्स में कार्य कर रहे संविदा कर्मचारी की फाल्ट से झुलस कर घायल

अलीगढ़ महानगर के थाना देहली गेट क्षेत्र के अंतर्गत मोहल्ला जलाल पर में संविदा विद्युत कर्मचारी हाई वोल्टेज की सिकायत दूर करने गए परन्तु फाल्ट होने से एक कर्मचारी झुलस गया है मिली जानकारी के अनुसार विद्युत उपकेंद्र डी सेंटर जलालपुर पर क्षेत्री लोगों ने फोन द्वारा एस एस ओ को सूचना देते हुए बताया कि जलालपुर चौकी के पास अधिक तेज वोल्टेज आ रहे हैं जिसे से कूलर पंखे जल गए हैं परंतु शिकायत मिलते ही दोपहर के उपरांत संविदा कर्मचारी सचिन भारद्वाज ,रविन्द्र को शिकायत दूर करने भेजा तथा चौकी जलालपुर के पास अंडर ग्राउंड का बॉक्स खोल कर वोल्टेज चैक कर ही रहे थे की इसी बीच एम सी बी तेज आवाज के साथ फट गई जिससे कर्मचारी सचिन लाइन मैन गंभीर रूप से झुलस कर घायल हो गया इसी बीच कर्मचारी के घायल होने की सूचना अवर अभियंता को दे दी परंतु घायल कर्मचारी को निजी चिकित्सालय पर इलाज करा कर देर शाम तक उक्त कर्मचारी को घर भेज दिया है यह जानकारी जूनियर इंजीनियर भारत सिंह ने देते हुए बताया है