मो दिलशाद की रिपोर्ट 27/10/2020
एटा जनपद में विधुत नगरीय वितरण खण्ड एटा में कार्यरत बिलिंग ऐजन्सी फ्लू एण्ड ग्रिड के सर्किल इंचार्ज द्वारा मीटर रीडरों से मीटर मे स्टोर रीडिंग का कार्य जोर शोर पर कराया जा रहा है जो आये दिन विभागीय विधुत चैकिंग टीम द्वारा व रिप्लेसमेंट मीटर में पकड़ी जा रही है परन्तु विभागीय अधिकारीयो द्वारा आज तक बिलिंग ऐजन्सी के किसी भी प्रतिनिधि व मीटर रीडर के खिलाफ कोई भी कार्यवाही नहीं की जा रही है उपरोक्त कम्पनी द्वारा विभाग को पहुचाई जा रही राजस्व हानी की बिलिंग ऐजन्सी से भरपाई की जाए मिली जानकारी के अनुसार बिलिंग का कार्य एजेंसी द्वारा कराया जा रहा है परन्तु जो कर्मचारी बिलिंग का कार्य कर रहे हैं वहीं कर्मचारी विद्युत उपभोक्ता को भरोसे में लेकर उससे अवैध रूप से महाचोथ लेकर कम रीडिंग का बिल बनाकर दिया जा रहा हैं उपभोक्ता इसी बात से खुश होने लगता है कि मेरा बिल कम आ रहा हैं परंतु इस बात से अनभिज्ञ रहता है कि उक्त मीटर को समय रहते डिस्प्ले न उड़वाई तो पकड़े जाने पर स्टोर रीडिंग का पूरा रुपया जमा करना पड़ सकता है
ऐसा ही एक मामला अलीगढ़ में थाना कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत विद्युत उपकेंद्र भुजपुरा के अन्तर्गत मोहल्ला बाबरी मंडी सराय काले खां चौक में एक विद्युत उपभोक्ता के पावर एवम् घरेलू मीटर नो डिस्प्ले करा कर मीटर रीडर द्वारा महा चौथ लेकर कुछ रीडिंग डाल कर बिल बनाकर सालो से दिया जा रहा हैं इस दौरान क्षेत्री लोगों ने यह भी बताया है कि किसी कारणवश
उस उपभोक्ता का मीटर बदल भी दिया जाए तो कुछ दिन के बाद फिर वही स्थिति में नजर आने लगता है देखा जाए तो ऐसे उपभोक्ता व कर्मचारियों की मिलीभगत से विद्युत विभाग को हानी पहुंचाई जा रही है
अधिशासी अभियंता सासनी गेट इस ओर ध्यान दे