विद्युत विभाग इस उपभोक्ता को क्यों दे रहा है 5 साल से मुफ्त में बिजली,नही दे रहा बनाकर बिल

विद्युत विभाग इस उपभोक्ता को 5 साल से क्यों दे रहा है मुफ्त में बिजली,क्यों नही दे रहा बनाकर बिल
रिपोर्टर अनिल कुमार
अलीगढ़ जनपद के थाना कोतवाली नगर प्रथम क्षेत्र के अन्तर्गत मोहल्ला तुर्कमान गेट में विद्युत विभाग इस उपभोक्ता को लगातार क्यों दे रहा है 5 साल से मुफ्त में बिजली,बिल न बनाकर देने का का मामला प्रकाश आया है
प्राप्त जानकारी के मुताबिक तुर्कमान गेट हजीरा निवासी शौकत पुत्र फैजुद्दीन का विधुत कनेक्शन आई डी संख्या 5251430000/ तीन किलो वाट एल एम वी 06 का परिसर पर स्थापित है,
आपको बता दें कि शौकत का पूर्व समय में अक्समात निधन हो गया था,
इधर शौकत के पुत्र राशिद ने आज हमारे संवाददाता को जानकारी देते हुए बताया कि विधुत विभाग हमे लगातार पांच साल से मुफ्त में बिजली दे रहा है,परंतु बिल एक बार भी बनाकर नहीं दिया जा रहा है, साथ में यह भी कहा कि एक साथ बिल आयेगा तो कोन जमा करेगा,समय समय पर मीटर रीडर बिल बनाकर देता रहता तो समय पूर्व जमा भी किया जाता,
परंतु प्रार्थी के बिल को एसडीओ गुलर रोड कार्यालय मे चैक कराया तो पता चला कि उपभोक्ता पर 2 लाख, 89 हजार 500 रुपए का बिल दिनांक 10/2019 बना हुआ है, फिर भी उपभोक्ता को नहीं दिया बिल,
अखिर क्यो बिजली विभाग ने लाखो रुपए बकाया होने के बाबजूद क्यों नहीं काटा विधुत कनेक्शन,क्यों नहीं दिया जा रहा बिल,
क्षेत्रीय लोगों ने यह भी कहा कि 10/2019 से क्यों नही बना कर दिया जा रहा बिल,
आखिर बिजली विभाग इस उपभोक्ता से क्यों डरता है,
दरसल हम आपको बता दें कि बिजली विभाग पांच हजार के बकाए पर कनेक्शन काट देता है, बीस हजार बकाया जमा न करने पर केविल काट कर मीटर उखाड़ लिया जाता है,
29/9/22 को बुद्धजीवी लोगो का कहना है कि बिजली विभाग ने शौकत पर लाखो रुपए का बिल होने के बाबजूद ना ही कनेक्शन काटा है, नाही मीटर उखाड़ गया,
5 साल से मुफ्त में बिजली और दे रहा है ,
जबकि बिजली विभाग पांच हजार रुपए के बकाए पर भी विधुत कनेक्शन काटे जा रहे हैं,
समाचार लिखें जाने तक बिजली विभाग के खिलाफ क्षेत्र में तरह तरह की चर्चाएं हो रही थी,