विद्युत विभाग कर रहा है बड़े हादसे का इंतजार बीस दिन 11000 का टूटा पोल नहीं बदला

ए के रॉय की रिपोर्ट 24/08/2020
अलीगढ़ महानगर के थाना इगलास क्षेत्र के अंतर्गत-ग्राम पंचायत छैछऊ में लगभग 20 दिन से टूटा हुआ खंभा तार से बंधा हुआ खड़ा है बिजली विभाग की लापरवाही के चलते कभी भी हो सकता बड़ा हादसा विद्युत विभाग के पास बिजली का खंभा उपलब्ध नहीं हैं इस दौरान टूटे हुए खंबे को तार से एक दीवार में बांध दिया है मिली जानकारी के अनुसार उक्त मकान स्वामी ने अपनी दीवार से तार को खोल दिया है कुछ लोगों के फोन करने के बाद बिजली विभाग के कर्मचारी प्रार्थना करते हुए उस तार को दोबारा उसी दीवाल पर बांध कर चले गए। जल्दी ही खंभा बदलने का आश्वासन दिया है। खतरे की यह बात है कि अगर पोल गिरता है ,तो झटके से साथ वाले पोल को भी तोड़ देगा ।और 11000 की लाइन के तार पूरी गली में आ गिरेंगे । अगर कोई घटना होती है ।तो उसका जिम्मेदार कौन होगा। ग्रामीण महेश ने बताया ,जेई साहब ने एक-दो दिन कहते कहते 20 दिन लगा दिए पर अभी तक कोई बिजली पोल नहीं बदला गया।