विद्युत विभाग की डीस कनैक्शन टीम से की दबंग उपभोक्ता ने गाली गलौज व मारपीट

आकाश रॉय की रिपोर्ट 09/09/2020
अलीगढ़ महानगर में उच्च अधिकारियों के दिशा निर्देशन में विद्युत चोरी रोको व बकाया वसूली अभिया न के दौरान बड़े कुवाटर ए डी ए में दोपहर के उपरांत एक दबंग विद्युत उभोक्ता ने बकाए पर कनैक्शन काटने के दौरान विद्युत टीम से की गाली गलौज व धक्का मुक्की की इस घटना की इलाका पुलिस में नाम दर्ज आरोपी के खिलाफ मुकदमा लिखाया है मिली जानकारी के अनुसार
थाना देहली गेट क्षेत्र के अंतर्गत विद्युत उपकेंद्र शांति निकेतन ए डी ए शहजमाल इंचार्ज श्री संदीप वासने जी ने उच्च अधिकारियों के दिशा निर्देशन में दिनांक 08/09/2020 को टीम के साथ डिस कनैक्शन का कार्य करा रहे थे कि दोपहर के लगभग 12- 20 के उपरांत बड़े कुवाट र ए डी ए में अब्दुल सत्तार पुत्र हुसैन बक्स आई डी संख्या 7655230000/ बकाया 16620, रुपए पर कनैक्शन काट दिया इसी बीच दबंग उपभोक्ता आधमका ताथ कनैक्सन काटने को लेकर विद्युत टीम से गाली गलौज धक्कामुक्की करते हुए मुझसे भी भद्दी गली देते हुए अभद्रता की है उक्त आरोपी ने सरकारी सामग्री छिन कर फाड़ दी इसी दौरान आरोपी ने अन्य लोगो को एकत्रित कर टीम को भगा दिया इस घटना की विद्युत उपकेंद्र इंचार्ज अवर अभियंता श्री संदीप जी ने इलाका पुलिस में नाम दर्ज आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में तहरीर देते हुए एफ आई आर लिखाई है इस दौरान थाना प्रभारी श्री आशीष कुमार सिंह का कहना है कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है तत्काल कार्यवाही की जा रही है
समाचार लिखे जाने तक इस घटना की क्षेत्र में तरह तरह की चर्चाएं हो रही थी