विद्युत विभाग के जूनियर इंजीनियर ने महिला से शादी का झांसा देकर किया बलात्कार, पुलिस ने आरोपी भेजा जेल

साहिबाबाद थाना क्षेत्र के में बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर ने एक युवती से शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने की घटना को दिया अंजाम, पीड़िता आरोपी के खिलाफ पुलिस में मुकदमा दर्ज करा दिया है, दुष्कर्म के आरोपी जेई को किया गिरफ्तार
मिली जानकारी के मुताबिक आज गोरखपुर निवासी निर्भय सिंह बिजली विभाग में जूनियर इंजीनियर के पद पर तैनात हैं, परन्तु उनकी तैनाती राजेंद्र नगर विद्युत उपकेंद्र पर तैनात है,
इधर साहिबाबाद थाना क्षेत्र की एक युवती ने जे 0 ई निर्भय सिंह के खिलाफ दर्ज कराए मुकदमे में बताया है कि वर्ष 2017-18 से ही निर्भय सिंह उसको फोन कर परेशान करता रहता था। कई बार बिना बताए ही घर आधमकता था,पीड़िता का आरोप यह भी है कि इसी दौरान आरोपी ने पीड़िता को अपने फ्लैट पर बुलाया तथा शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया,किंतु इसी बीच उसके फोटो भी मोबाइल से खींच लिए थे, इस बीच निर्भय सिंह ने दूसरी युवती से शादी तय कर ली, परंतु पीड़िता ने अन्य महिला से शादी का विरोध किया तो, उक्त आरोपी निर्भय और उसके भाई चंदन ने अभद्रता जान से मारने की धमकी देकर भगा दिया , पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर निर्भय और चंदन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है,
इधर साहिबाबाद थाना प्रभारी श्री नागेंद्र चौबे ने बताया कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर कार्रवाई करते हुए, आरोपी निर्भय सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है