विद्युत विभाग के जूनियर इंजीनियर पर तीन लोगों ने हमला करते हुए मारपीट की है

फाइल फोटो
दिलीप सागर
देवरिया के थाना कोतवली क्षेत्र में विद्युत विभाग के जूनियर इंजीनियर पर तीन हमलावरों ने गाली गलौज व मारपीट की है इस घटना की इलाका पुलिस में नाम दर्ज तहरीर दे दी है
पुलिस ने हमलावरों को इधर उधर किया तलाश
देवरिया थाना कोताली क्षेत्र के अंतर्गत शहर के रामलीला मैदान स्थित 33/11 के वी विद्युत उपकेन्द्र पर तैनात अवर अभियंता श्री प्रताप सिंह ने दिनांक 30/05/2020 दिन शनिवार को देर संध्या थाने में तहरीर दी। उन्होंने बताया कि सी सी रोड पर कार्य के चलते सड़क किनारे पोल और तार शिफ्टिंग का कार्य चल रहा है।वह कर्मचारियों को लेकर रामनाथ देवरिया मोड़ पर कार्य करा रहे थे। इसी बीच इलाके में ही रहने वाला पुनीत शुक्ला अपने दो दोस्तों के साथ मौके पर धमका और बिजली जबरन चालू कराने की कहने लगा परंतु जे 0 ई ने कहा कार्य पूरा करने पर आपूर्ति चालू होने की बात कहीं तो युवक आग बबूला हो गया और जे0ई का कालर पकड़ कर गली गलोच व मारपीट करने पर आमादा हो गया परंतु यह देख आसपास के लोगों को मौके पर आता देख हमलावर अवर अभियंता को छोड़ कर गाली गलौज करते हुए भाग गए
थाना कोतवाली प्रभारी टी 0जे सिंह ने बताया कि अवर अभियंता प्रताप सिंह ने नाम दर्ज तहरीर दी है जिस के आधार पर कोतवाली पुलिस ने रामनाथ निवासी पुनीत शुक्ला और दो दोस्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है तथा हमलावरों की तलाश की जा रही है। परंतु देर रात्रि में दबिश देकर जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजे जाएंगे