विद्युत विभाग को मीटर रीडर ने लगाया 72 हजार चुना, अपनी जेब गरम

आकाश रॉय की रिपोर्ट 12/11/2020
अलीगढ़ महानगर में बिजली उपभोक्ताओं से सांठ गांठ कर मीटर रीडर विद्युत विभाग को पहुचा रहे हानी एक मामला मोहल्ला विनय नगर का प्रकाश में आया है
मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के विद्युत नगरीय वितरण उपखंड प्रथम के एस डी ओ सतवीर सिंह ने फ्लूएंट ग्रेड के सर्किल इंचार्ज अबरार अहमद को पत्र लिखकर मीटर रीडर प्रदीप कुमार के खिलाफ सुसंगत धारा में इलाका पुलिस में एफ आई आर कराने के निर्देश दिया है मीटर रीडर पर मोहल्ला विकास नगर, विनय नगर निवासी एक उपभोक्ता से सांठगांठ कर विभाग को ₹72000 से अधिक की आर्थिक क्षति पहुंचाने का आरोप है इधर अधीक्षण अभियंता एसके जैन ने बताया है कि मीटर रीडर की सेवा तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दिया गया है कि फ्लुएंट कंपनी के अधिकारी को मीटर रीडर के खिलाफ एफ आई आर दर्ज करने को कहा गया है परन्तु इस घटना से मीटर रीडरो में देर रात्रि खलबली मची हुई थी