विद्युत विभाग, खंड द्वितीय के एक्सईएन बने राहुल बाबू ,अवर अभियंता प्रशांत को दोष मुक्त किया दी नव तैनाती

रिपोर्टर दिलीप सागर
अलीगढ़ जनपद,में कई माह से विद्युत वितरण खंड द्वितीय के एक्सईएन के खाली पड़े पद भार को आज मंगलवार को एमडी ने राहुल बाबू की नव तैनाती कर दी
बह फिरोजाबाद के कायमगंज डिवीजन में एक्सईएन रहे,उनके स्थान पर हाथरस जनपद के कस्बा सासनी डिवीजन में एक्सईएन रहे खान चंद्र को भेजा है,
इधर एमडी दफ्तर में सम्बद्ध एक्सईएन एके कपिल को सासनी डिवीजन का अधिशासी अभियंता बनाया गया है
परंतु छह माह से निलंबित चल रहे अवर अभियंता प्रशांत वार्ष्णेय को अधिकारियों ने जांच में दोष मुक्त पाया गया है,
जानकारी के मुताबिक अधीक्षण अभियंता ने उन्हें बहाल करते हुए लाल डिग्गी अवर अभियंता टेक्निशियन के पद पर तैनात किया है,
आपको बता दें कि 6 माह पूर्व बरूण होस्पिटल के मामले में जेई प्रशांत वार्ष्णेय, एसडीओ सतवीर सिंह, सहित एक्सईएन को दोसी मानते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया था