विद्युत विभाग ने घटाए कनैक्शन काटने व जोड़ने का शुल्क स्मार्ट मीटर धारकों 600 के स्थान पर देने पड़ेंगे सौ रुपए

मो,दिलशाद की रिपोर्ट 22/11/2020
अलीगढ़,लखनऊ यूपी में बिजली विभाग ने घटाए कनैक्शन काटने और जोड़ ने कि फीस 600के स्थान पर देने पड़ेंगे सौ रुपए
अब पांच किलोवाट तक के स्मार्ट मीटर का बकाया होने पर बिजली काटने व जोड़ ने फिस अब सौ रुपए ही ली जायेगी क्यों 50 रुपए बिजली काटने के बकाया भुगतान करने के बाद पचास रुपए जोड़ने का शुल्क लिया जाएगा परन्तु अब तक यह शुल्क 600 रुपए था तीन सौ रुपए बिजली काटने और तीन सौ रुपए बिजली जोड़ने का शुल्क वसूल किए जाते थे
विद्युत नियामक आयोग ने नया शुल्क 20/11/2020से लागू कर दिया गया
इस दौरान मध्यांचल विद्युत वितरण निगम के निदेशक बाड़ी ब्रह्म पल ने शनिवार को जानकारी देते हुए बताया कि जिन्ह स्मार्ट मीटर वाले विद्युत उपभोक्ताओं का लोड 5 किलोवाट से अधिक होगा बकाया बिल जमा नहीं करते हैं तो उनकी बिजली काटने एवं जोड़ने का दो सौ रुपए शुल्क वसूला जाएगा