विद्युत विभाग में तैनात संविदा कर्मी ने कि फांसी लगा कर आत्महत्या

आकाश रॉय की रिपोर्ट
अलीगढ़ जनपद के थाना कोतवालीइगलास क्षेत्र के अंतर्गत हस्तपुर बिजली विभाग के कर्मचारी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली इस घटना की सूचना इलाका पुलिस को दी गई सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को कब्जे मेंलेते हुए पोस्टमार्टम गृह भेजा है
प्राप्त जानकारी के मुताबिक
इगलास के मोहल्ला असाबर निवासी गुड्डू (30) वर्तमान समय में गांव हस्तपुर स्थित बिजली घर में संविदा पर काम करता था। छह साल पहले उसकी शादी सपना से हुई थी इस दौरान दंपति पर दो बच्चे भी है। रविवार को खाना खाने के बाद कमरे में सोने के लिए चला गया। सोमवार सुबह सपना नींद से जागी तो देखा कि गुड्डू कमरे में नहीं था। पता चला कि गुड्डू ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है गुड्डू को फंदे झूलता देख पत्नी की चीख निकल गई।परंतु चीख पुकार सुनकर आस-पास के लोगों की भीड एकत्र हो गई, इस बीच किसी ने घटना की सूचना पुलिस को दे दी सूचना मिलते ही इलाका पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव कब्जे में कर पोस्टमार्टम गृह भेजा है इधर चौकी प्रभारी राम कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतक शराब पीने का आदी था,परंतु शराब को लेकर दंपति में विवाद हुआ था, जिसके चलते उसने आत्महत्या कर ली इस दौरान परिजनों मे कोहराम मचा हुआ था उक्त मृतक कि पत्नी का रो रो कर बुरा हाल है समाचार लिखे जाने तक क्षेत्र के मातम छाया हुआ था