ALIGARH
विद्युत विभाग में फिर शुरु हुई एकमुश्त समाधान योजना

आकाश रॉय की रिपोर्ट
अलीगढ़ जनपद उत्तर प्रदेश सरकार ने कोविंद 19 महामारी के आर्थिक गतिविधियों को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने विद्युत विभाग में एकमुश्त समाधान योजना शहरी एवम ग्रामीण क्षेत्रों में शुभारंभ किया है इस योजना में बिधुत उपभोक्ताओं को पूर्ड रूप से ब्याज माफी लाभ दिया जा रहा है इधर 33/11 के वी उप केंद्र सिंघार पुर पर तैनात अवर अभियंता प्रवीण शाक्य का कहना है कि इस योजना में घरेलू सहित निजी नल कूप, उपभोक्ता भी लाभ ले सकते हैं यह योजना 01/03/2021 से 31/03/2021 तक चालू रहेगी अधिक जानकारी के लिए नीचे लेटर देखे
