ALIGARH
विद्युत विभाग में बड़ा फेरबदल पांच विद्युत कर्मियों का ट्रांसफर किया है

फाइल फोटो
दिलीप सागर
विद्युत विभाग में बड़ा फेबदल पांच विद्युत कर्मचारियों का किया ट्रांसफर
मिली जानकारी के अनुसार अधीक्षण अभियंता एसके जैन ने निगम हित में पांच कर्मचारियों का स्थानांतरण किया है परंतु दिनांक 27/05/2020 श्री सतीश कुमार टी जी टू विद्युत को खंड परीक्षण से अधीसासी अभियंता विद्युत वितरण प्रथम के कार्यालय में तैनात किया है तथा साहब सिंह व आनंदपाल टी जी टू विद्युत को परीक्षण खंड से अधिशासी अभियंता दिर्तिय के कार्यालय में तैनात किया है इसी क्रम में प्रसून मिश्रा व राजन सिंह टी जी टू विद्युत को परीक्षण खंड से अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड तृतीय के कार्यालय में तैनाती दी है तथा तत्काल प्रभाव से उल्लिखित स्थान पर पहुंच कर कार्यभार ग्रहण करें