विद्युत विभाग में संविदा कर्मचारियों को कई माह से वेतन नहीं मिल रहा परिवार भुखमरी के कगार पर

अलीगढ़ महानगर में विद्युत विभाग में कार्यरत संविदा कर्मचारी जान जोखिम में डालकर विभाग में सेवा दे रहे है परन्तु कई माह से वेतन नहीं मिल रहा है इसकी शिकायत उच्य अधिकारियों से की
महानगर में विद्युत विभाग के विभिन्न उपकेंद्रों पर कार्यरत संविदा कर्मचारी अपनी जान जोखिम में डालकर विभाग में अच्छी सेवा दे रहे है परन्तु उपकेंद्र भुजपुरा पर तैनात संविदा कर्मचारियो ने हमारे संवाददाता को जानकारी देते हुए बताया है कि हमारे साथियों से कार्य कराया जा रहा है परन्तु कई माह से वेतन नहीं मिल रहा है उक्त कर्मचारियों के परिवार भुखमरी के कगार पर है ज्ञात रहे कि संविदा कर्मचारियों ने कई बार उच्य अधिकारियों से ठेकेदार से बैतन दिलवाने की शिकायत भी की परंतु बैतान के नाम पर आश्वासन ही मिलता है जबकि देश में कोरों ना वायरस के चलते 25/03/2020/रात्रि 12 बजे से 21दिन का यानी 14/04/2020 तक लॉक डाउन होने के कारण कर्मचारियों के घरों में कनेस्तर भी अब जवाब दे रहे है उच्च अधिकारी इसओर ध्यान दे
विभिन्न उपकेंद्रों से शिकायत कर्ता गड़ संविदा कर्मी योगेश सारस्वत, उपकेंद्र शांति निकेतन से जीवन बाबू ,देवेन्द्र शर्मा,उपकेंद्र डी सेंटर से गिरीश चंद्र व राकेश कुमार ,चेतन सैनी उपकेंद्र गूलर रोड से अफजाल अहमद ,राकेश ,देवकरन ,हबीब ,यज्ञवीर सिंह,प्रताप सिंह ,जकी उर रहमान उर्फ राजू अन्य कर्मचारियो ने कि
समाचार लिखे जाने तक लॉक डाउन समाप्त होने के उपरांत सभी कर्मचारियों ने वेतन ना मिलने तक कार्य बहिष्कार करने का मन बना लिया है