विद्युत संबंधित शिकायतो का एक सप्ताह के अंदर निस्तारण करने के आदेश दिए हैं,डीएम

आकाश कुमार की रिपोर्ट 16 /6 /20 21
अलीगढ़ डीएम ने कलेक्ट्रेट में फरियादियों की जन समस्याओं को सुनकर किया समाधान,लाभार्थीपरक योजनाओं को लेकर डीएम अलीगढ़ हुए सख्त,तहसील व ब्लॉक स्तर पर लंबित आवेदनो का एक सप्ताह में निस्तारण करने के दिये निर्देश।
मिली जानकारी के अनुसार अलीगढ़ श्री चन्द्र भूषण सिंह ने आज दिनांक 16 जून 2021 को कलेक्ट्रेट में आए फरियादियों की समस्याओं को सुनकर उनका निस्तारण किया।आज जनसुनवाई में 20शिकायतें प्राप्त हुई। जिनको लेकर उन्होंने अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देश दिए कि भूमि, पेंशन, कृषि, स्वास्थ्य विभाग,पुलिस विभाग, अवैध कब्जा तथा विद्युत से सम्बंधित शिकायतों का एक सप्ताह के अंदर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के निर्देश दिये। इस मौके पर जनसुनवाई में एडीएम प्रशासन श्री डीपी पाल, एडीएम वित्त एवं राजस्व श्री विधान जायसवाल मौजूद रहे।
1-प्राथिया श्रीमती सुनीता शर्मा पत्नी नीरज शर्मा हेमंत नगर रावण टीला क्वार्सी ने अपने बच्चे के ऑपरेशन हेतु प्रार्थना पत्र जिलाधिकारी को दिया जिसमें उन्होंने कहा कि उनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है इसलिए उनका आयुष्मान कार्ड/गरीबी रेखा का राशन कार्ड बनवाने कृपा करें।उक्त शिकायत का डीएम अलीगढ़ ने तत्काल संज्ञान लेते हुए सीएमओ/डीएसओ को समस्या के निस्तारण करने के निर्देश दिए,
2-साहब सिंह की नगरिया तहसील खैर के ग्रामीणों ने डीएम अलीगढ़ को प्रार्थना पत्र दिया जिसमें इन्होंने शिकायत की है कि गांव की पोखर पर कुछ व्यक्तियों ने कब्जा कर लिया है।पोखर को कब्जामुक्त कराने की कृपया करे।उक्त शिकायत का डीएम अलीगढ़ ने संज्ञान लेते हुए एसडीएम खैर को तत्काल समस्या के निस्तारण करने के निर्देश दिए है,