विद्युत संविदा कर्मी लाइन मैन को तीन दबंग लोगों ने मारपीट कर बंधक बनाया पुलिस ने दो लोगो को गिरफ्तार किया

मैनपुरी थाना किशनी क्षेत्र के ग्राम इंदे में शिकायत दूर करने गए विद्युत संविदा कर्मी लाइन मैन के साथ ग्राम के ही तीन दबंग लोगों ने गाली गलौज व मारपीट कर घर में बंधक बनाया इस घटना की सूचना इलाका पुलिस को दी गई हैं
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम किशनी क्षेत्र के नगला इंदे से किसी ने बिजली खराब होने की सूचना फोन द्वारा जूनियर इंजीनियर संत कुमार को सुबह दी
परंतु शिकायत मिलते ही विद्युत उपकेंद्र इंचार्ज ने शिकायत दिनांक 10/04/2020 को दूर करने संविदा कर्मी लाइन मैन उदय प्रताप को भेजा उक्त कर्मचारी ने पहुंच कर बिजली चालू कर लौट ही रहा था कि रास्ते में ग्राम के ही बाप व बेटे सहित तीन दबंग लोगों ने रोक कर गाली गलौज व मारपीट कर घर में खींच कर बंधक बना लिया तथा इसी बीच किसी ने बिधुत उपकेंद्र पर फोन द्वारा घटना से अवगत करा दिया उक्त कर्मचारी की शिकायत मिलते ही जूनियर इंजीनियर ने घटना से थाना पुलिस को अवगत कराया परंतु आरोपी इस प्रकार हैं सूबेदार,पुत्र दिवारी लाल ,राजा पुत्र सूबेदार ,जितेंद्र कुमार पुत्र राजेंद्र सिंह के खिलाफ नामजद लिखित तहरीर जूनियर इंजीनियर ने दी है इलाका पुलिस को शिकायत मिलते ही घटना स्थल पर पहुंचे कर कर्मचारी को मुक्त करते हुए मोके से दो दबंग लोगों को गिरफ्तार कर लिया है