विद्युत संविदा कर्मी लाइन मैन की कार्य के दौरान करेंट लगने से मौत हो गई

अलीगढ़ महानगर के थाना देहली गेट क्षेत्र के अन्तर्गत विद्युत पोल पर कार्य कर रहा संविदा कर्मचारी की करेंट लगने से गिर कर मौत हो गई
मिली जानकारी के अनुसार थाना देहली गेट क्षेत्र के अंतर्गत 33/11 के वी उपकेंद्र गूलर रोड पर तैनात सविंदा कर्मचारी लोकेश कुमार पुत्र श्री प्रमोद कुमार निवासी ग्राम लहतोही पोस्ट सोंगरा तहसील गभाना जिला अलीगढ़ पूर्व समय से लाइन मैन के पद पर कार्य कर रहा था परन्तु अपने साथियों प्रताप सिंह व बरीद अहमद को साथ लेकर कनवरी गंज हाथी पुल पर दिनांक 06/03/2020 को फेस आउट करने पहुंचे परंतु जेसे ही सप्लाई 1140 बजे के उपरांत बन्द करा कर पोल पर चढ़ कर कार्य कर ही रहा था कि कही से सरीर में विद्युत करेंट प्रवाहित हो गया तथा नीचे गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गया परन्तु घटना स्थल से चंद कदम दूरी पर कार्य करहे सूर्य पाल सिंह ने कर्मचारी की घायल होने की सूचना उच्य अधिकारियों जूनियर इंजीनियर राजन सिंह एस डी ओ सौरभ भारद्वाज अधीक्षण अभियंता रतन पाल को दी उक्त घायल कर्मचारी को आनन फानल में जिला चिकत्सालय मलखान सिंह लेकर पहुंचे इसी विच उच्य अधिकारी भी पहुंच गए
तथा उपचार के दौरान घायल कर्मचारी ने आखिरी सांस लेते हुए दम तोड़ दिया मृत होने की खबर परिजनों को मिली मानो जैसे पैरों तले जमीन खिसक गई हो परन्तु परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था बताया गया है कि मृत व्यक्ति अपने पत्नी व दो लड़की छ माह का बेटा छोड़ गया है यह खबर आग की तरह पूरे गांव में फेल गई जिसने भी सुना वह दौड़ा चला आया तथा सभी की आंखे नम थी हमारे संवाददाता को उपकेंद्र इंचार्ज जूनियर इंजीनियर राजन सिंह ने बताया है कि मृतक के मामा को हमारे बढ़े साहब रतन पाल जी ने क्षतिपूर्ति बतौर पांच लाख रुपए का चैक प्रदान किया है इधर थाना प्रभारी धीरज मोहन शर्मा जी का कहना कि मृतक का पोस्ट मॉर्टम करा कर सब परिजनों को सौंप दिया है तथा किसी ने भी तहरीर नहीं दी है अगर तहरीर मिलेगी तो कानूनी कार्यवाही होगी