ALIGARH
विधानसभा चुनाव को लेकर मथुरा बॉर्डर पर वाहनों की चेकिंग स्थल का किया निरीक्षण, एसडीएम

अलीगढ़ जनपद, मै डीएम सेल्वा कुमारी जे के निर्देश पर आज दिनांक 11/01/2022 को एसडीएम इगलास श्री अनिल कुमार कटियार ने सीओ इगलास के साथ वल्नरेबल बूथ को लेकर ग्राम गेहलऊ,मुरवार, कैमथल,बसोली,अमरपुर,साथिनी में लोगो के साथ बैठक करते हुए आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर प्रेरित किया
इसके साथ ही एसडीएम व सीओ इगलास ने विधानसभा चुनाव को लेकर मथुरा बॉर्डर पर वाहनों की चेकिंग की