विधुत उपभोक्ताओं की समस्याओ एवं समाधान हेतु उपकेंद्रों पर 12 से 19 तक कैंप का आयोजन

विधुत उपभोक्ताओं की समस्याओ एवं समाधान हेतु उपकेंद्रों पर 12 से 19 तक कैंप का आयोजन
अलीगढ़ जनपद में यूपी सरकार
के ऊर्जा मंत्री ए.के.शर्मा ने आज मिडिया को जानकारी देते हुए बताया कि विद्युत उपभोक्ताओं की समस्याओं एवं शिकायतों का त्वरित गति से निस्तारण कराने के लिये 12 से 19 सितम्बर तक सभी उपकेन्द्रों पर एक सप्ताह के लिए समाधान दिवस आयोजित किया जा रहे हैं,
इस दौरान उन्होंने यह भी बताया है कि विद्युत विभाग से जुडी किसी भी प्रकार की समस्याओं के निस्तारण हेतु उपभोक्ता 12 सितम्बर से 19 सितम्बर तक प्रतिदिन सुबह 8 बजे से रात्रि 8.बजे तक सभी 33/11 के0वी0 उपकेन्द्रों पर अथवा निकटतम बिलिंग केन्द्र पर पहुॅच समस्याओं व शिकायतों का निस्तारण करा सकते हैं,
विद्युत उपभोक्ताओं से उनके बकाया विद्युत बिलों का भुगतान प्राप्त करना एवं बिल सम्बन्धित शिकायतों का निस्तारण,
न्यू कनेक्शन,लोड बढ़ाने या मीटर लगाने के निवेदन पर त्वरित कार्यवाही की जाएगी,
सभी प्रकार के विद्युत संयोजनों,कनेक्शन, से सम्बन्धित प्राप्त होने वाली शिकायतों समस्याओं का त्वरित निस्तारण
ट्रान्सफार्मर, फीडर, लोड,वोल्टेज अथवा जर्जर तार जैसी समस्याओं के निवेदन, जिसमें त्वरित समाधान सम्भव हो सकेगा,
घटित होने वाली विद्युत दुर्घटना के कारण होने वाली जानहानि से सम्बन्धित मुआवजा एवं ऐसी समस्याओं को नगण्य किये जाने के उद्देश्य से त्रुटिपूर्ण अधिष्ठापन पर कार्यवाही,
विद्युत उपभोक्ताओं के परिसरों पर स्थापित जले,खराब,क्षतिग्रस्त मीटरों को बदलने के साथ-साथ पुराने मीटरों के स्थान पर नवीन मीटर स्थापित कराने का कार्य,
अन्य विद्युत सम्बन्धी समस्याओं से सम्बन्धित निवेदनों एवं सुझाओं पर विचार,कार्यवाही,
अगर कोई कर्मचारी कार्य करने के नाम पर घुस मांगता है तो 1912 पर तत्काल सूचना दे,या नामित अधिकारी को अवगत कराए,
इसी क्रम में पढ़े अन्य ख़बरें
विद्युत समाधान सप्ताह को लेकर नोडल अधिकारी किए नामित
अलीगढ़/यूपी लखनऊ से जारी निर्देशों के क्रम में एमडी यूपीपीटीसीएल पी गुरुप्रसाद सोनभद्र, एमडी यूपीपीटीसीएल पंकज कुमार गाजीपुर,
निदेशक यूपीपीटीसीएल कमलेश बहादुर सिंह रायबरेली,
निदेशक यूपीपीटीसीएल मृगांक शेखर दास गोंडा,
निदेशक यूपीपीटीसीएल राजीव कुमार कुशीनगर,
निदेशक यूपीपीटीसीएल पियूष गर्ग मऊ, निदेशक यूपीपीटीसीएल राकेश प्रसाद आजमगढ़,
निदेशक यूपीपीटीसीएल सर्वजीत घोष बहराइच,
मुख्य अभियंता यूपीपीटीसीएल बीपी राय प्रयागराज,
मुख्य अभियंता यूपीपीटीसीएल आशीष अस्थाना मैनपुरी,
मुख्य अभियंता यूपीपीटीसीएल सीपी यादव अमरोहा,
मुख्य अभियंता यूपीपीटीसीएल दीपक रायजादा,
मुख्य अभियंता जेपीएस गंगवार चित्रकूट, मुख्य अभियंता अजय अग्रवाल बदायूं,
मुख्य अभियंता सीबीएस गौतम खीरी, विद्युत विभाग के नोडल अफसर बनाया गया है,
इस दौरान सभी नोडल अधिकारी नामित जिलों में समस्याओं का समाधान कराएंगे,
डिस्कॉम पर तैनात अफसर भी समाधान की जा रही समस्याओं पर पैनी नजर रखेंगे,