विधुत लाइन मैन ने गलत शट डाउन लेकर चढ़ाया संविदा कर्मी करेंट लगने से हुआ घायल,मेडिकल मै भर्ती

रिपोर्टर डी के सागर
अलीगढ़ जनपद के विधुत उपकेंद्र स्वर्ण जयंती नगर क्षेत्र में विधुत संविदा कर्मी की 11 हजार का करेंट लगने से हुआ घायल,घायल कर्मी को तत्काल मेडिकल कॉलेज में उपचार हेतु भर्ती कराया है
जानकारी के अनुसार आज शनिवार को यूनियन के जिला अध्यक्ष राकेश श्रीवास्तव ने हमारे संवाददाता को जानकारी देते हुए बताया कि सुभाष चौधरी पुत्र चंदन उर्फ चंद्रपाल सिंह निवासी नयावास गोंडा अलीगढ़ विधुत उपकेंद्र स्वर्ण जयंती नगर पर सविंदा पेट्रोल मैन के पद पर तैनात है,
परंतु आज लगभग 11 बजे किसी ने अवर अभियंता चंचल शर्मा को ज्योति टेंट हाउस के ट्रांसफॉर्मर धमका होकर बिजली बंद होने की सूचना दी,
तथा सूचना मिलते ही अवर अभियंता ने अपने अधीनस्थ कर्मचारी लाइन मैन केशव देव शर्मा को बंद ट्रांसफॉर्म चैक ठीक करने भेजा
परंतु लाइन मैन ने गलत फीडर का शट डाउन ले लिया लेना था ज्ञान सरोवर मानसरोवर,ले लिया रमेश बिहार का,अपने साथ आए संविदा कर्मी सुभाष को ट्रांसफॉर्मर पर कार्य करने चढा दिया,जैसे ही 11 हजार के तारो कार्य करने के लिए हाथ बढ़ाया उक्त कर्मी को बिजली ने अपने आगोश मे जकड़ लिया,तथा धमाके के साथ कर्मी को सड़क पर फेंका हादसा होते ही लाइन मैन हुआ रफूचक्कर, आस पास के लोगो ने घटना जानकारी देते हुए बताया कि संग आए लाइन मैन केशदेव भाग गया है,परंतु क्षेत्रीय लोग आनन फानन में घायल कर्मी को उपचार हेतु मेडिकल कालेज में भर्ती करा दिया है,
इधर बिजली से करंट लगने से घायल हुए कर्मी की खबर पूरे जनपद में आग की तरह फैल गई परंतु स्वर्ण जयंती नगर बिजली उपकेंद्र पर संविदा कर्मियों का जमाबड़ा देख अवर अभियंता,संग एसडीओ भी हुए गायब, सब स्टेशन पर हुआ हंगामा,
दरसल आपको बता दें कि घायल व्यक्ति हालत नाजुक होने के कारण मेडिकल कॉलेज ने उसे दिल्ली रैफर कर दिया है
इस मौके पर राकेश श्रीवास्तव, सतीश शर्मा,कन्हैया सहित दर्जनों लोग मौजूद थे