विधुत विभाग का जूनियर इंजिनियर को 25 हजार की रिश्वत लेते एंटी करप्शन टीम ने किया गिरफ्तार

जनपद आगरा मै एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने शुक्रवार को बरौली अहीर फीडर पर तैनात अवर अभियंता गगन कुमार गुप्ता को 25 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है । उसके खिलाफ थाना ताजगंज में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर जिला जेल भेजा है।
थाना ताजगंज के प्रभारी निरीक्षक श्रीं उमेश चंद्र त्रिपाठी ने जानकारी देते हुए बताया कि फतेहाबाद तहसील में तैनात लेखपाल नेम सिंह की शिकायत पर कार्रवाई की गई। लेखपाल ने वर्ष 2016 में एक किलोवाट का घरेलू बिधुत कनेक्शन लिया था। वह बरौली अहीर में रहते हैं। दो साल से उनके पास बिल नहीं आ रहे थे। शिकायत की सुनवाई नहीं हुई। दस अगस्त को बिजली विभाग की टीम आई और कनेक्शन काट दिया।आरोपी जेई गगन कुमार गुप्ता ने निरीक्षण कर बताया कि 2.72 लाख रुपये का बिल बनेगा। आरोप है कि जेई ने लेखपाल से एक लाख रुपये और बाद में 50 हजार रुपये में बिल कम करने की बात कही, इस दौरान 25 हजार रुपये एडवांस भी मांगे। परन्तु लेखपाल का कहना है कि बिजली विभाग ने गलत बिल दर्शाया है।इधर लेखपाल नेम सिंह की शिकायत पर शुक्रवार को दोपहर तीन बजे एंटी करप्शन की टीम ने बरौली अहीर फीडर पर रिश्वत की रकम लेते जेई को रंगेहाथ पकड़ लिया।
थाना ताजगंज में एंटी करप्शन के निरीक्षक जसपाल पंवार ने मुकदमा दर्ज कराया। उक्त आरोपी के खिलाफ जांच शुरू की जा रही है।