विधुत विभाग की टीम को चैकिंग के दौरान लोगो ने दौड़ा दौड़ा कर लाठी डंडों से पीटा,जेoई,हुआ घायल

रिपोर्टर दिलीप सागर
अलीगढ़ जनपद के थाना सासनी गेट क्षेत्र के अन्तर्गत मोहल्ला सराय सुल्तानी में विधुत विभाग की टीम को सुबह चैकिंग के दौरान लोगो ने दौड़ा दौड़ा कर लात घूंसो लाठी डंडों से पीटा,अवर अभियंता गंभीर रूप से हुआ घायल, घटना की सूचना इलाका पुलिस को दी गई
इधर ईo सौरभ मांगला उपखंड अधिकारी द्रुतीय सासनी गेट ने जानकारी देते हुए बताया बिजली चोरी रोको अभियान के तहत,आज गुरुवार को एक टीम स्थापित कर बिजली चैकिंग को रवाना हुई, परंतु टीम मॉरनिग मै मोहल्ला सराय सुल्तानी मै पहुंच कर कामिल के परिसर पर अवैध रूप से कटिया केविल डालकर चोरी करते पकड़ा इसी क्रम में आगे पहुंच कर मुशीर निवासी सराय सुल्तानी के मकान पर पोल से सीधी टू कोर की केविल डालकर चोरी करते पाया गया,
इसी को लेकर उक्त व्यक्ति से विधुत उपकेंद्र हाथरस अड्डा जूनियर इंजीनियर सुदेश कुमार ने पूछा की आपके परिसर पर पोल से केविल डालकर चोरी हो रही है,यह सुन दबंग उपभोक्ता आग बबूला हो गया तथा विधुत टीम को गाली गलौज करते हुए लात घूंसो व लाठी डंडों से हमला कर दिया
इस हमले में जेo ई गंभीर रूप से घायल हो गया है, इस घटना की सूचना इलाका पुलिस को दे दी,
परंतु क्षेत्र में बिजली टीम पर हमले की खबर आग की तरह फैल गई
इस दौरान अवर अभियंता सुदेश कुमार ने आरोपियों के खिलाफ इलाका पुलिस मे नामजद रिपोर्ट दर्ज करने हेतु तहरीर दे दी है,
इधर थाना सासनी गेट प्रभारी ने बताया कि सुबह के उपरांत बिजली विभाग की टीम चैकिंग को गई थी,उसी दौरान कुछ लोगो ने टीम पर हमला कर दिया था, लेकिन आरोपियों के खिलाफ जेo ई की ओर से तहरीर मिली है
तत्काल कार्रवाई की जा रही है
पुलिस घटना स्थल पर गई थी लेकिन आरोपी पुलिस को देख भाग गए