विधुत विभाग के दो अवर अभियंतायो को किया इधर से उधर ट्रांसफर

डी के सागर की रिपोर्ट
जनपद अलीगढ़ में आज बुधवार को बिधूत विभाग के दो अवर अभियंतायो को इधर से उधर किया ट्रांसफर
विभागी सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आज नगरीय विधुत वितरण मंडल अलीगढ़
हाईडील कलोनी लाल दिग्गी अलीगढ़ अधीक्षण अभियंता श्री एस के जैन ने श्री राजन सिंह अवर अभियंता 33/11 के वी विधुत उपकेंद्र गूलर रोड को, निगम हित में स्थानांतरित करते हुए 33/11 के वी विधुत उपकेंद्र शांति निकेतन ए डी ए शाहजमाल पर तत्काल प्रभाव से तैनात किया है,
परंतु इनके स्थान पर हापुड़ से स्थानांतरित होकर आए महेश चंद शर्मा अवर अभियंता को 33/11 के वी विधुत उपकेंद्र गूलर रोड पर नव तैनाती दी गई है
इधर विभागीय सूत्रों ने बताया कि तबादले का दौर शुरू होगया है
ज्ञात रहे कि दिनांक 12 अप्रैल 22 को भरत सिंह अवर अभियंता 33/11 के वी डी सेंटर जलालपुर को स्वर्ण जयंती 33/11 के वी विधुत उपकेंद्र पर ट्रांसफर किया है इनके स्थान पर चंचल शर्मा अवर अभियंता 33/11के वी विधुत उपकेंद्र स्वर्ण जयंती नगर को स्थानांतरित करते हुए
डी सेंटर जलालपुर पर नव तैनाती दी गई थी