ALIGARH
विवेक बंसल ने डॉ भीम राव अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर,पदयात्रा का शुभारंभ किया,उमड़ा जनसैलाब

कैमरा मैन अनिल की रिपोर्ट 14 अप्रैल 2021
अलीगढ़ महानगर के थाना गांधी पार्क क्षेत्र के अंतर्गत
देश के सम्विधान निर्माता भारत रत्न स्व० डा० भीमराव अम्बेडकर के 130वें_जन्मदिवस की पूर्व_संध्या पर आज मंगलवार को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के हरियाणा प्रदेश के प्रभारी विवेक_बंसल जी द्धारा एक पदयात्रा का शुभारंभ किया गया, इस पदयात्रा में विवेक_बंसल के साथ लोगो का जनसैलाब उमड़ पड़ा
जानकारी के अनुसार
डोरी_नगर स्थित बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके प्रारंभ हुई और डोरी नगर होते हुए नगला मान सिंह स्थित बौद्ध_विहार पहुंची उसके उपरांत एक #विचार_गोष्ठी हुई जिसमे #बाबा_साहब को अपने #श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए #विवेक_बंसल जी ने कहा कि बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर वास्तव में बहुत बड़े समाज सुधारक थे उन्हीं की प्रेरणा से दलित वर्ग के लोगों में शिक्षा के प्रति जागरूकता पैदा हुई जिसके फलस्वरूप आज इस वर्ग के युवक और युवतियां प्रत्येक क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं बाबा साहब ने समतामूलक समाज के निर्माण के लिये काफ़ी महत्वपूर्व भूमिका निभाई इसके साथ साथ राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी का दृष्टिकोण भी काफ़ी बड़ी सोच वाला था बापू व् बाबा साहब के विचारों के अनुरूप ही हमारे देश की सामाजिक संरचना प्रचलित है I इस अवसर पर उपस्थित अखिल भारतीय कांग्रेस कमैटी के राष्ट्रीय सचिव व् उत्तर प्रदेश सह प्रभारी #तौकीर_आलम एवं उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमैटी के उपाध्यक्ष व् पूर्व मंत्री #दीपक_कुमार ने भी बाबा साहब का काफ़ी श्रद्धाभाव से स्मरण किया I कार्यक्रम के उपरांत सम्मानित होने वाले #वरिष्ठ_नागरिकों में श्री विश्वम्भर सिंह, भरत सिंह विजय, श्रीनिवास, चेतराम सिंह, मेघ सिंह, #सम्मानित होने वाले #छात्रों व् #राजकीय_सेवाओं में #चयनित हुए #युवाओं में वी.पी. सिंह, हेमंत कुमार, अतुल कुमार, बब्लू कुमार, सागर, हनी, श्रीकांत, अनिल, आदि को बाबा साहब का #जीवन_चरित्र #भेंट करके #माल्यार्पण करके स्मृति_चिन्ह देकर तथा शाल उढ़ाकर सम्मानित किया गया है I