शराबी देवर ने भाभी को मारी गोली हुआ फरार

संवाददाता रमेश की रिपोर्ट 07/08/2020
लखनऊ राजधानी के गाजीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पीरबाग मोहल्ले मे संध्याकाल के दौरान एक शराबी युवक ने अपनी भाभी पर तमंचे से जान लेवा हमला करते हुए गोली मार कर फरार हो गया है घटना की सूचना पर इलाका पुलिस मौके पर पहुची और घायल महिला को लोहिया अस्पताल पहुचाया जहां से उसे ट्रामा सेंटर के लिए रेफर किया है आरोपी युवक की पुलिस कर रही है सरगर्मी से तलाश
प्राप्त समाचार के अनुसार मोहल्ला पीरबाग गाजीपुर में अपने परिवार के साथ रहने वाले मुज़फ्फर सईद की 42 वर्षीय पत्नी अस्मा मुज़फ्फर को दिनांक 06/08/2020 की शाम उनके सगे देवर ज़फ़र सईद ने अवैध तमंचे से दो गोलियां मार दी। बताया जा रहा है कि भाभी को गोली मारने वाला देवर ज़फ़र शराब का लती है और कोई काम भी नही करता है ज़फ़र अक्सर शराब पीने के लिए पैसे मांगता मना करने पर वो अपने भाई भाभी से मारपीट गाली गलौच भी करता था परंतु गुरुवार की शाम भाभी देवर के बीच किसी बात को लेकर कहा सुनी हुई तो ज़फ़र ने अस्मा से गाली गलौज शुरू कर दी अस्मा ने जब विरोध किया तो ज़फ़र ने अवैध तमंचे से अस्मा पर ताबड़ तोड़ 2 गोलियां चला दी और फरार हो गया। मोहल्ले में ये खबर जंगल की आग की तरह फैल गई घटना की सूचना पुलिस को दी गई तो पुलिस ने घायल अस्मा मुज़फ्फर को उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुचाया इंस्पेक्टर गाजीपुर बृजेश सिंह ने बताया कि भाभी को गोली मारने वाला देवर ज़फ़र अभी पकड़ा नही जा सका है उन्होंने बताया कि अस्मा पर कातिलाना हमला घरेलू विवाद के कारण हुआ है उनका कहना है कि अस्मा की हालत खतरे से बाहर है परंतु आरोपी की तलाश सरगर्मी से जारी है