शहर में अवैध होडिंग बैनर विज्ञापन सामाग्री को हटाने का चलेगा अभियान

शहर में अवैध होडिंग बैनर विज्ञापन सामाग्री को हटाने का चलेगा अभियान
अलीगढ़ जनपद, के नगरीय क्षेत्र की मुख्य मुख्य मार्गो व सड़कों पर अवैध होडिंग, फ्लैक्स, क्रॉस बैनर आदि प्रचार सामाग्री के कारण शहर की सूरत को खराब़ करने वालों के विरूद्ध अब अलीगढ़ नगर निगम ने ठोस कार्यवाई करने का निर्णय लिया है।
नगर आयुक्त अमित आसेरी के निर्देश पर 25 से 31 दिसम्बर तक अवैध विज्ञापन होडिग्स प्रचार सामाग्री को हटाने का अभियान शुरू किया जा रहा है इसके लिये अपर नगर आयुक्त राकेश कुमार यादव के नेतृत्व में जोनल अधिकारी राज किशोर प्रसाद, उप नगर आयुक्त, ठाकुर प्रसाद सहायक नगर आयुक्त, पूजा श्रीवास्तव सहायक नगर आयुक्त और विनय राय मुख्य कर निर्धारण अधिकारी के नेतृत्व में 25 अधिकारी,कार्मिक व 80 कार्मिकों की अलग-अलग जोन वाइज़ टीमें गठित की गयी है जो रोज़ाना कार्यवाई करेगी।
इस दौरान अभियान के सम्बन्ध में नगर आयुक्त अमित आसेरी ने बताया कि रविवार 25.12.2022 को क्वार्सी चौराहे से महेशपुर, क्वार्सी चौराहे से पी0ए0सी0, क्वार्सी चौराहे से कयामपुर मोड़ होते हुए एटा चुंगी, क्वार्सी चौराहे से मीनाक्षी पुल जोन-01 व 02 सोमवार 26.12.2022 कठपुला से अनूपशहर रोड, कठपुला से यूनिवर्सिटी सर्किल, कठपुला से गाँधी पार्क, गाँधी पार्क से सासनी गेट होते हुए पड़ियावली जोन- 01 व 02 मंगलवार 27.12.2022 कबरकुत्ता से रेलवे रोड, ऊपरकोट से हाथी पुल होते हुए देहली दरवाजा, देहली दरवाजे से गूलर रोड होते हुए नुमाइश मैदान जोन-02 व 03 गुरूवार 28.12.2022 कठपुला से सारसौल चौराहा, सुभाश चौक से छर्रा रोड रेलवे स्टेान होते हुए केला नगर चौराहा जोन 01 व 03 बुद्धवार 29.12.2022 सासनी गेट चौराहा से भुजपुरा होते हुए देहली गेट, दिल्ली गेट से खैर रोड होते हुए नादा पुल, सांई आयुर्वेदिक कॉलेज तक जोन- 03 व 04 शुक्रवार 30.12.2022 गाँधी पार्क, पत्थर बाजार, बाराहद्वारी से रघुवीर पुरी, रसलगंज, कठपुला, गाँधी पार्क से नौरंगाबाद पुल से एटा चुंगी होते हुए सिंधौली जोन 02 व 04 शनिवार 31.12.2022सासनी गेट से फूल चौराहा से देहली दरवाजा, जोन 03 में चलाया जायेगा।
इधर नगर आयुक्त अमित आसेरी ने कहा अभियान के दौरान सभी की भावनाओं का विशेष ध्यान रखने के अधीनस्थों को निर्देश दिये गये है साथ ही किसी भी अवस्था में किसी भी धार्मिक भावना को आहत नहीं किया जायेगा एवं महापुरूषों तथा महानुभावों के बैनर/होर्डिंग को सम्मानपूर्वक संरक्षित किया जायेगा तथा इन्हें स्टोर में उसी दिन जमा किया जाना सुनिश्चित किया जायेगा।