ALIGARH
शहर विधायक ने पुलिस प्रशासन पर लगाए सवालिया निशान

गौरव की रिपोर्ट 13/09/2020
अलीगढ़ महानगर के थाना बन्ना देवी क्षेत्र के अंतर्गत सरसोल में एक ज्वैलर्स सोप से 40 लाख से अधिक की ज्वेलरी व नगदी लूटकर लुटेरे रफू चक्कर हो गए थे इस घटना को लेकर आज शनिवार को शहर विधायक श्री संजीव राजा ने पुलिस प्रशासन पर सवालिया निशान लगाते हुए कहा है कि पुलिस प्रशासन चैकिंग के नाम आम जनता को लूटने में मग्न है परंतु भीड़ भाड़ वाले जैसे चौराहा सार्सोल पर पुलिस को एक मोटर साइकिल पर सवार तीन लोग जाते हुए नजर नहीं आए यह पुलिस प्रशासन की बडी लापरवाही का नतीजा है इस दौरान विघायक जी ने यह भी कहा है कि पुलिस प्रशासन जल्द से जल्द लूट की घटना का खुलासा कर व्यापारियों को डर से निजात दिलाए