शादी के उपरांत जीजा साली को लेकर हुआ रफू चक्कर,पुलिस कर रही है तलाश

मो,दिलशाद की रिपोर्ट 24/11/2020
अलीगढ़, मुजफ्फरनगर के थाना मीरपुर क्षेत्र के अन्तर्गत मोहल्ला नमक मंडी से जीजा अपनी साली को बहला फुसलाकर लेकर रफू चक्कर हो जाने का मामला प्रकाश में आया है इस घटना की इलाका पुलिस में पुत्री के पिता ने आरोपी दामाद के खिलाफ लिखित तहरीर दे दी है प्राप्त समाचार के अनुसार
कस्बे के एक पुत्री के पिता द्वारा थाने में दी गई लिखित तहरीर में कहा गया है कि उसका दामाद उसकी छोटी पुत्री पर बुरी नियत रखता था, उसकी पुत्री की दो दिन बाद शादी होने वाली थी परन्तु शादी से पहले ही उसका दामाद साली को बहला-फुसलाकर लेकर फरार हो गया है तथा परिजनों ने दोनों की काफी तलाश की, लेकिन कही पता नहीं चल सका। इस घटना को लेकर पूरे मोहल्ले में तरह तरह की चर्चाए हो रही थी
पीड़ित ससुर ने दामाद के विरूद्ध पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। उधर जहां से बारात आने वाली थी, वहां लड़के वालों के यहां सारी तैयारियां हो गईं थीं इधर पुलिस दोनों की तलाश में दविश दे रही है।