शादी समारोह से एक विद्युत कर्मी की मोटर साइकिल चोरी कर अज्ञात चोरों ने घटना को अंजाम दिया है,

आकाश रॉय की रिपोर्ट 26/11/2020
अलीगढ़ महानगर के थाना देहली गेट क्षेत्र के अंतर्गत खैर बाई पास गोमती गार्डन के बाहर खड़ी विद्युत कर्मी की मोटर साइकिल को अज्ञात चोरों ने चोरी कर घटना को अंजाम दिया है इस घटना की वाहन स्वामी ने यूपी पुलिस को 112 पर सूचना दी गई है
मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 26/11/2020 को राम ईश्वर निवासी अयोध्या पुरी के बी आर स्कूल के पास जलालपुर अपने मित्र की शादी समारोह में निजी वाहन मोटर साइकिल संख्या यूपी 81 बी ई 1064 द्वारा गए परंतु गोमती गार्डन के बाहर खड़ी कर समिल हुए तथा दावत खाकर बाहर आकर देखा कि मोटर साइकिल ही गायब है परन्तु इधर इधर काफी तलाश किया परन्तु नहीं मिली तो उक्त वाहन स्वामी विद्युत कर्मी के होस उड़ गए इस दौरान घटना की सूचना यूपी पुलिस को दिनांक 25/11/2020रात्रि के समय 8 वजे दी गई परन्तु पुलिस को मोटर साइकिल चोरी होने की सूचना मिलते ही चौकी जलाल पुर पर तैनात एस आई,राहुल पुलिस वल के साथ घटना स्थल पर पहुंच गए पहुंच कर जांच पड़ताल की परंतु गार्डन के बाहर लगे दोनों सीसी टीवी कैमरे कार्य नहीं कर रहे थे इस दौरान पुलिस ने मैनेजर को हिदायत देते हुए कहा कि दुबारा ऐसी गलती न हो उक्त वाहन स्वामी ने आज अज्ञात चोरों द्वारा मोटर साइकिल चोरी करने की थाना देहली गेट में एफ आई आर दर्ज कराने हेतु तहरीर दी है इधर थाना प्रभारी निरीक्षक आशीष कुमार सिंह ने बताया है कि गोमती गार्डन से एक विद्युत कर्मी की मोटर साइकिल चोरी होने की तहरीर मिली है जांच कर मुकदमा दर्ज किया जाएगा तथा वाहन चोरों की सरगर्मी से तलाश कि जा रही है