शादी समारोह से लोट रहे लोगो का टेंपो अनियंत्रित होकर पलटा हुआ हादसा,14 लोग घायल

आकाश रॉय की रिपोर्ट
अलीगढ़ महानगर के थाना अकराबाद क्षेत्र के अंतर्गत पनेठी के पास जी टी रोड से शादी समारोह से शामिल होकर वापिस जा रहा टेंपो अनियंत्रित होकर पलट गया।इस दौरान हादसे में एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए, सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मिलीजानकारी के अनुसार, जिला आगरा के बरहन के रहने वाले शशिकांत अपने भांजे सोनू पुत्र चंद्रकांत निवासी ग्राम पड़का- पड़की थाना जवां के यहां शादी समारोह में शामिल होने परिजनों के साथ शनिवार को टेंपो से आए थे। परंतु रविवार को उसी टेंपो में सवार होकर अपने घर जा रहे थे।की टेम्पो अकराबाद क्षेत्र जीटी रोड स्थित पनेठी के पास पहुंचा ही था। की इसी बीच सामने से आ रहे बाइक सवार को बचाने के प्रयास में चालक टेंपो से संतुलन खो बैठा और टेंपो अनियंत्रित होकर पलट गया।
इस हादसे की चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण व राहगीरों ने घायलों को टेंपो से बाहर निकाला तथा आनन फानन में एम्बुलेंस की मदद से उपचार को जिला अस्पताल भिजवाया। इस दौरान हादसे में रेशमा पत्नी रितेश निवासी बरहन आगरा ,पूजा पत्नी चंद्रकांत निवासी गढी हसनगढ़ (फैजाबाद) उमाकांत, ज्योति देवी पत्नी विजेंद्र सिंह, अनुष्का पुत्री चंद्रकांत, दीक्षा पुत्री रविकांत, देव पुत्र चंद्रकांत ,अभय प्रताप पुत्र रवि कांत, सोनू पुत्र चंद्रपाल निवासी बरहन, आगरा, आदि सहित 14 लोग घायल हो गए। परंतु जिला अस्पताल के ड़ॉक्टर मुनाजिर इमाम ने बताया कि सड़क हादसे में घायल 14 लोग यहां आए है।।उपचार के हेतु भर्ती कर लिया है, साथ ही इनके परिजनों के अलावा इलाका पुलिस को सूचना देदी गई है।