शामली,महिला एस आई ने कोतवाली प्रभारी पर लगाए गंभीर आरोप,जांच सीओ को दी

गौरव की रिपोर्ट 19/11/2020
शामली जनपद के कैराना थाना कोतवाली में तैनात एक महिला एस आई ने कोतवाली प्रभारी पर ड्यूटी के दौरान उत्पीड़न करने का आरोप गंभीर लगाते हुए पुलिस अधिकारियों से शिकायत की है। महिला दरोगा के इस उत्पीड़न संबंधी आरोप का वीडियो भी सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया है, जिससे पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है। मामला बढ़ने पर एसपी शामली नित्यानंद राय ने सीओ कैराना को इस मामले की जांच सौंप दी है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक कैराना कोतवाली में तैनात महिला दरोगा एंटी रोमियो सेल की प्रभारी हैं मगर उनका आरोप है कि खुद उनके विभाग से जुड़े कैराना कोतवाल उनपर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के साथ-साथ ड्यूटी के बहाने उत्पीड़न तक कर रहे हैं।
महिला दरोगा का कहना है कि उनकी कांधला थाने से 25 जुलाई को कैराना कोतवाली में पोस्टिंग हुई थी, तभी से कोतवाली प्रभारी द्वारा अनुचित बातों और ड्यूटी के लिए उनके ऊपर अनावश्यक रूप से दबाव बनाया जा रहा है। आरोप लगाया कि कोतवाल की बात नहीं मानने पर बेड एंट्री या उल्टी रपट दर्ज करा दी जाती है। मामला बढ़ जाने के बाद अब एसपी शामली नित्यानंद राय ने इस मामले की जांच सीओ कैराना को सौंप दी है। परंतु, इन आरोपों की बाबत जब कोतवाली प्रभारी के मोबाइल पर संपर्क कर उनका पक्ष जानने का प्रयास किया गया तो उनका फोन स्विच ऑफ पाया गया।
सोशल मीडिया पर कैराना कोतवाली में तैनात महिला दरोगा का एक वीडियो वायरल होना संज्ञान में आया है।इसमें महिला दरोगा द्वारा ड्यूटी को लेकर कोतवाली प्रभारी पर कुछ आरोप लगाए गए हैं। मामले की जांच सीओ कैराना को सौंप दी गई हैं। जांच रिपोर्ट के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।