शुभ दिवाली पर सूर्यग्रहण का नही होगा असर, दिवाली पर सूर्यग्रहण का संयोग

शुभ दिवाली पर सूर्यग्रहण का नही होगा असर,
दिवाली पर सूर्यग्रहण का संयोग
अलीगढ़ जनपद, हर साल की भांति इस साल भी कार्तिक मास की अमावस्या तिथि को दीवाली का पावन पर्व बड़े ही हर्षोलाश के साथ मनाया जाता है, इस साल अमावस्या तिथि पर साल का दूसरा व आखिरी सूर्यग्रहण लग रहा है,
हालांकि यह सूर्यग्रहण अमावस्या तिथि के समाप्त होने पर लग रहा है,
दिवाली पर सूर्यग्रहण का ऐसा संयोग करीब 27 साल पहले 1995 में बना था,
जानें दिवाली पर लगने वाला सूर्यग्रहण आपके जीवन में क्या डालेगा असर-
आपको बता दे की मेष, मेष राशि के जातकों के वैवाहिक जीवन में अनबन हो सकती है,
मानसिक तनाव बढ़ेगा,
वृषभ,वृषभ राशि के जातकों के लिए यह ग्रहण सुखकारी साबित होगा,
मिथुन- मिथुन राशि वालों के लिए सूर्य ग्रहण कष्टकारी साबित हो सकता है, मानसिक तनाव रहेगा,
कर्क,कर्क राशि वालों के लिए यह ग्रहण कष्टकारी रहने वाला है।
सिंह, सिंह राशि वालों को इस ग्रहण से आंशिक लाभ हो सकता है,
कन्या,कन्या राशि वालों को ग्रहण काल में आर्थिक नुकसान हो सकता है,
तुला- तुला राशि वालों के लिए यह ग्रहण कष्टकारी साबित हो सकता है,
वृश्चिक,वृश्चिक राशि वालों के लिए यह ग्रहण नुकसानदायक साबित हो सकता है। हानि की आशंका है,
धनु,धनु राशि वालों के लिए यह ग्रहण लाभकारी साबित हो सकता है,
मकर,मकर राशि वालों के लिए यह ग्रहण खुशखबरी लेकर आ सकता है,
कुंभ- कुंभ राशि वालों के लिए यह ग्रहण अशुभ साबित हो सकता है,आपके मान-सम्मान को ठेस पहुंच सकती है,
मीन- मीन राशि वालों के लिए यह ग्रहण कष्टकारी साबित होगा,