सड़क निर्माण में ठेकेदार ने लगाई घटिया सामग्री ग्राम वासियों ने जमकर किया विरोध

सड़क निर्माण में घटिया सामग्री को लेकर विरोध करते ग्राम वासी
रमेश कुमार संवाददाता की रिपोर्ट
20/06/2020
प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना के कार्य मे बिना शिलापट्ट ओर घटिया निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने विरोध जताया ।
(सुपौल): पिपरा प्रखंड के दिनापट्टी पंचायत स्थित लिटियाही वार्ड नंo -17,18 मे बिना शिलापट्ट लगाए ही प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना के कार्य मे संवेदक द्वारा कराए जा रहे कार्य मे भारी अनियमितता देखनो को मिल रहा है । वही ग्रामीणों का कहना है,की इसकी शिकायत कई वरीय पदाधिकारियों को आवेदन देने के बाबजूद काम को अंजाम दिया जा रहा है जब कि घर के बगल से जे.सी.बी द्वारा मिट्टी काटकर गड्डा कर दिया है जिससे बड़ी दुर्घटना हो सकती है ओर सड़क निर्माण मे गिट्टी का मात्रा कम और मिट्टी ज्यादा है कार्य को संवेदक के द्वारा मनमाने ढंग से घटिया काम को अंजाम दिया जा रहा है। ग्रामीणों के द्वारा काम की गुणवत्ता पर सवाल उठाया जा रहा है। वही कार्य को लेकर संवेदक ने बताया कि सड़क निर्माण कार्य सही तरीके से करवाया जा रहा है।