सफाई कर्मचारियों ने हाथरस की पीड़ित बेटी को लेकर किया प्रदर्शन, की 50 लाख मुआवजा की मांग

मो दिलशाद की रिपोर्ट 30/09/2020
झांसी जनपद उत्तर प्रदेश सफाई मजदूर संघ शाखा नगर निगम झांसी के जिलाध्यक्ष अशोक प्याल के नेतृत्व एवं आवाहन पर सफाई कर्मचारियो एवं वाल्मीकि समाज के प्रबुद्ध नागरिको ने हाथरस की दुष्कर्म पीड़िता को गंभीर चोटे पहुंचाकर मारपीट व दुष्कर्म कर हत्या के विरोध में प्रदर्शन करते हुए कहा गया है कि इस वारदात से उत्तर प्रदेश की जनता एवं विशेष रूप से वाल्मीकि समाज को बड़ा आघात लगा। झांसी के वाल्मीकि समाज की वेदना आक्रोश को देखते हुए अशोक प्याल जिलाध्यक्ष ने वाल्मीकि समाज को सांत्वना देते हुए मंगलवार को पीड़िता बिटिया मनीषा की मृत्यु हो जाने के बाद वाल्मीकि समाज में आक्रोश को शांत करने के लिए नगर मजिस्ट्रेट झांसी के माध्यम से ज्ञापन मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को प्रेषित किया तथा नगर निगम झांसी मे लापता रमेश पुत्र दौलत , हरदास पुत्र बंसी एवं अशोक पुत्र मिश्रीलाल आदि के प्रकरणों का उल्लेख कर वाल्मीकि समाज के सफाई कर्मचारियों की समस्यायो को शीघ्र समाधान किए जाने का अनुरोध किया, हाथरस की दुष्कर्म पीड़िता के परिवार को 50 लाख रुपए आर्थिक मदद की मांग की है
इस दौरान विरोध प्रदर्शन में कुंदन लाल , मुन्ना लाल , कैलाश ड्रेसर , सुभाष माते , सुरेश ठेकेदार , नरेश डागौर , रामजीशरण करोसिया , ओमप्रकाश बड़े , जितेंद्र आगवान, मनोज चंडारिया , कुलदीप पहलवान , राजेश पथरोड , महेश पहलवान ,राकेश करौसिया , संजय पहलवान , शंभू नरबारे , भरोसी महंत , वीरू डागौर , विक्की ड्राइवर , भगवानदास कठिन , नवलकिशोर प्याल , उमेश ड्राइवर सहित अन्य लोग भी मौजूद रहे