ALIGARH
सब्जी मंडी चौकी प्रभारी ने किया सराहनीय कार्य सड़क पर पड़ा घायल व्यक्ति का कराया उपचार,क्षेत्र में चर्चाएं

मो,शकील की रिपोर्ट 7/04/2021
अलीगढ़ महानगर, के थाना कोतवाली पुलिस ने किया सराहनीय कार्य सड़क पर गिरे एक घायल व्यक्ति का उपचार करा कर भेजा घर मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को सब्जी मंडी क्षेत्र मे एक व्यक्ति पोल से गिर कर घायल सड़क पर पड़ा था इस बीच सब्जी मंडी चौकी इंचार्ज विमल यादव इधर से गुजर रहे थे परंतु उनकी नजर घायल व्यक्ति पर पड़ी आनन फानन में उक्त घायल लखमी चंद को ई रिक्शा में बैठा कर उपचार हेतु हॉस्पिटल ले जाया गया परंतु उपचार होने के उपरांत घर भेज दिया है, दरोगा जी के इस सराहनीय कार्य की क्षेत्रीय लोगों ने काफी सराहना की है समाचार लिखे जाने तक चौकी इंचार्ज विमल यादव जी की क्षेत्र में चर्चाएं हो रही हैं