सभी शाखा प्रबंधक एक सप्ताह में समस्त ऋण योजनाओं में लंबित आवेदनों का 28.फरबरी तक करें निस्तारण

रिपोर्टर आकाश कुमार
जनपद अलीगढ़ के कस्बा टप्पल ब्लॉक हेतू खंड स्तरीय बैंकर्स समिति बीएलबीसी की बैठक आयोजित की गई जिसमें प्रायोजित सभी योजनाओं की समीक्षा की गई।बैठक में एनआरएलएम् योजना के अन्तर्गत सी सी एल की शाखा वार समीक्षा की गई जिसमें अग्रणी जिला प्रबंधक श्री अनिल कुमार सिंह जी द्वारा सभी शाखा प्रबंधकों से समूहों के बचत खाते तथा क्रेडिट लिंकेज के ऑनलाइन आवेदनों को पोर्टल पर 28.02.2022 तक स्वीकृत करने के निर्देश दिए तथा सभी बी एम एम को आवेदन में सभी कमियो को दूर कराकर आवेदन प्रेषित करें,
अग्रणी जिला प्रबंधक द्वारा निर्देश दिए कि सभी योजनाओ के लंबित आवेदनों को 28.02.2022 तक निस्तारण करें।इंडियन बैंक बाजौता से कोई भी प्रतिनिधि नहीं आने पर एलडीएम द्वारा नाराजगी व्यक्त की तथा उच्च अधिकारियों को पत्र भेजने हेतु निर्देशित किया।आर सेटी निदेशक श्री अतुल सिंह द्वारा आर सेटी के लंबित ऋण आवेदन सभी पात्र आवेदनों को यथाशीघ्र स्वीकृत करने हेतु अनुरोध किया है।
बैठक में अग्रणी बैंक कार्यालय से प्रदीप कुमार, एनआरएलएम डीएमएम जितेन्द्र सिंह तथा प्रबल भटनागर ,बैंक शाखाओं से आए शाखा प्रबंधक तथा एनआरएलएम के बीएमएम तथा अन्य विभागों के प्रतिनिधि मौजूद रहे