समद रोड पर कैश एजेंट खुद को लुटवाने बाला निकला लूट का सरगना

अलीगढ महानगर के थाना सिविल लाइन क्षेत्र के अंतर्गत समद रोड पर दिनांक 01/06/2020 कैश एजेंट से कैश लूटने वाले अज्ञात बदमाशों को आज सुबह मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया है
प्राप्त समाचार के अनुसार थाना सिविल लाइन क्षेत्र के अंतर्गत रोड पर एलआईसी बिल्डिंग के पास सीएमएस कंपनी के एजेंट राजेश शर्मा से सोमवार को अज्ञात बदमाशों ने हथियारों के बल पर 12 लाख 48 हजार रुपए लूट कर फरार हो गए इस घटना से पुलिस में हड़कंप मच गया तथा पुलिस के आला अधिकारियों ने घटना का बारीकी से निरीक्षण किया परंतु जांच के दौरान कैसियर पर शक जाहिर हुआ परंतु घटना के संबंध में रजत शर्मा निवासी अकराबाद बुधवार को थाने आया तो पुलिसिया अंदाज में पूछताछ की वह टूटते हुए अपना गुना कबूल करते हुए बताया कि लूट की योजना उसी के द्वारा बनाई गई थी साथ में यह भी बताया कि इस घटना में 7 लोगों ने अंजाम दिया है तथा अपने साथियों के नाम भी बता दिए परंतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देश पर आठ टीमें गठित कर टीम द्वारा देर रात्रि में दविश देकर कैश एजेंट राजा शर्मा के साथी रोहित, व अभिषेक, सहित तीनों को गिरफ्तार कर लिया तथा दिनांक 04/06/2020 बृहस्पतिवार को मुखबिर ने इलाका पुलिस को सूचना देते हुए बताया कि कुछ अज्ञात बदमाश बरोला बाईपास के निकट भमोला पर खड़े हैं सूचना मिलते ही पुलिस दल बल के साथ बताए स्थान पर पहुंचकर बदमाशों की घेरांदी की परंतु अपने को घिरा देख बदमाशों ने फायरिंग कर दी तथा पुलिस को जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग करनी पड़ी इस मुठभेड़ में दोनों बदमाशों को गोली लगने से घायल हो गए परंतु घायल बदमाशों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया है तथा पूछताछ में अपने नाम इस प्रकार बताएंअमित वर्मा , व गोलू उर्फ शिवकुमार , है
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री मुनिराज जी ने लूट की घटना का खुलासा करते हुए बताया है कि इनके कब्जे से लूट की रकम में से 12 लाख 41हजार रूपए बरामद हुए है परंतु लूट में प्रयुक्त स्प्लेंडर बाइक, दो तमंचे,कारतूस,दो मोबाइल आदि बरामद हुए है उन्होंने साथ में यह भी कहा है कि बाकी की रकम फरार साथियों के पास है घायल बदमाशों को जिला चिकित्सालय में उपचार हेतु भर्ती कराया है इधर फरार बदमाशों को पकड़ने के लिए टीमें लगातार दबिश दे रही हैं परंतु राज्य सरकार ने घटना की खुलासा करने वाली टीम को पचास हजार रूपए नगद इनाम देने की घोषणा की है
पुलिस ने लूट की योजना रचने वाले कैश एजेंट रजत शर्मा सहित तीनों आरोपियों को विभिन्न धाराओं में न्यायिक अभिरक्षा में पेश कर जिला कारागार भेज दिया है अन्य को जिला चिकित्सालय से डिस्चार्ज होने के उपरांत भेजा जाएगा
इधर महानगर वासियों ने इस घटना की खुलासा करने वाली पुलिस टीम के साथ साथ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुनि राज जी की भी सराहना की है