सम्पूर्ण समाधान दिवस में डीएम ने एसएसपी व सीडीओ सँग सुनी फरियादियों की समस्याएं

आकाश कुमार की रिपोर्ट 21/08/21
अलीगढ़,गभाना तहसील में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में डीएम ने एसएसपी व सीडीओ सँग सुनी फरियादियों की समस्याएंसम्पूर्ण समाधान दिवस में बरौली विधायक रहे मौजूद,
गभाना तहसील के सम्पूर्ण समाधान दिवस में 150 शिकायतो में से 8 का मौके पर निस्तारणडीएम अलीगढ़ ने गभाना तहसील व सीएचसी चंडौस का किया निरीक्षण
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज शनिवार को डीएम अलीगढ़ श्रीमती सेल्वा कुमारी जे ने एसएसपी श्री कलानिधि नैथानी व सीडीओ श्री अंकित खण्डेलवाल के साथ गभाना तहसील के सम्पूर्ण समाधान दिवस में फरियादियो की समस्याओं को सुना।जबकि सम्पूर्ण समाधान दिवस में भूमि, पेंशन, राशन,आवास, कृषि आदि विभागों से सम्बंधित रही। इसके साथ ही उन्होंने सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों के निस्तारण के लिए अधीनस्थ अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के निर्देश दिए।इस मौके पर एडीएम प्रशासन श्री डीपी पाल,एसडीएम गभाना श्री प्रवीण यादव सहित जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।इसके साथ ही मिशन शक्ति तृतीय चरण के अंतर्गत विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को दिया गया लाभ।