अलीगढ़ जनपद के थाना देहली गेट क्षेत्र के मोहल्ला सराये मियां में एक ही समुदाय के पक्षों में जमकर चले लात घूंसे हुआ पथराव बच्चा सहित चार लोग हुए घायल इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई है, पुलिस ने घायलों का मेडिकल परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेजा है,
जिला अस्पताल में मेडिकल परीक्षण कराने के उपरांत एक पक्ष के दबंग लोगो ने अन्य गुंडे बुला कर की लात घूंसो से मारपीट
मिली जानकारी के अनुसार आज रविवार को मोहल्ला सराय मियां बौद्ध नगर निवासी बिल्लू के भतीजे सात वर्षीय पर मोहल्ले के दबंग व्यक्ति संजू ने पालतू कुत्ता दौड़ा दिया,परंतु कुत्ते ने बच्चे को पैर पर काट कर घायल कर दिया,इस घटना की कुत्ता स्वामी से परिजनों द्वारा शिकायत करने पर दबंग संजू पुत्र स्वर्गीय रामप्रसाद,प्रदीप, लोकेश, कालू पुत्रगड रमेश निवासी सराय मियां बौद्ध नगर थाना देहली गेट अलीगढ़ ने एक राय होकर शिकायतकर्ताओ के साथ जमकर लात घूंसो से मारपीट करते हुए पथराव भी किया है, इस घटना में बच्चा सहित चार लोग घायल हो गए हैं, घटना की सूचना यूपी पुलिस 112 पर सूचना दी गई
इधर थाना देहली पुलिस ने घायलों को मेडिकल परीक्षण के लिए जिला मलखान सिंह चिकित्सालय में भेज दिया है
उक्त दबंग लोगो ने अन्य गुंडों को बुलाकर हॉस्पिटल की इमरजेंसी में उपचार के दौरान घायल के साथ की जमाकर लात घूंसो से की मारपीट,इस दौरान मौके पर खड़ी पुलिस यह घटना होते हुए देखती रही इसी बीच किसी ने घटना की सूचना थाना बन्ना देवी पुलिस को दी गई ,परंतु घटना की सूचना मिलते ही इलाका पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गई,
परंतु पुलिस को आता देख आरोपी भाग जाने मै सफल हो गए हैं, परंतु पुलिस अभियुक्तों की तलास में जुटी
ज्ञात रहे की घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर रात्रि में तेजी से वायरल हो रहा था,उच्च अधिकारियों ने वायरल वीडियो पर लिया संज्ञान
आपको बता दें कि इस घटना की तहरीर पीड़ित अरुण कुमार ने आज सोमवार को थाना देहली प्रभारी प्रमेंद्र कुमार को दे दी है,