सराय लवरिया के लोग गंदा पानी पीने को मजबूर,क्षेत्र मै फैले विभिन्न रोग

रिपोर्टर आकाश कुमार
अलीगढ़ जनपद के थाना बन्ना देवी क्षेत्र के अन्तर्गत वार्ड–8 के मुहल्ला सराय लाबरिया और इसके आसपास के कई मुहल्लों में पिछले आठ माह से पेयजल लाइन में गंदा पानी आ रहा है
परंतु गंदा पानी पीने के कारण दर्जनों लोग बीमार हो चुके हैं,
शुद्ध पेयजल दिलाने के लिए क्षेत्र के लोग कई बार संबंधित अधिकारियों से मांग कर चुके हैं, मगर समस्या दूर नहीं कराई गई,
मौहल्ला सराय लवरिया समेत कई मौहल्लों में लगभग आठ माह से पेयजल लाइन में गंदा पानी आ रहा है। सीवर लाइन का पानी पेयजल की पाइप लाइन में आ रहा है। सराय लवरिया निवासी अरूण कुमार गौतम ने इसकी इसकी शिकायत जल निगम के एक्सईएन व नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी को कई बार कर चुके हैं। जल निगम के अधिकारी पिछले आठ माह से समस्या दूर कराने का आश्वासन दे रहे हैं, लेकिन गंदे पानी की समस्या को अभी तक न तो नगर पालिका और न ही जल निगम के द्वारा ठीक कराया गया है। मौहल्ले मै मुकेश कुमार,योगेश कुमार,गौरव सावंत,सुनील कुमार आदि ने पेयजल लाइन से पानी पी लिया और वे बीमार पड़ चुके हैं। ऐसे में मुहल्ले के लोगों को काफी परेशानी हो रही है। जिन लोगों के घरों में हैंडपंप नहीं हैं, उन्हें ज्यादा दिक्कत हो रही है। वह रूपयो से या दूर लगे हैंडपंपों से पानी भरकर अपने घरों को ले जाते हैं। ऐसे में जिन लोगों के दोमंजिला घर बने हुए हैं, उन्हें पानी को ऊपर ले जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
इधर नगर आयुक्त गोरांग राठी ने आज गुरुवार को क्षेत्रीय लोगो को तीन दिनों मै पानी साफ आने का आश्वाश देते हुए घर भेज दिया है,