सामूहिक नमाज़ को लेकर की पुलिस ने कार्यवाही मस्जिद के इमाम ने इलाका पुलिस पर मारपीट का आरोप लगाया है

सामूहिक नमाज़ को लेकर पुलिस ने कि कार्यवाही

पुलिस द्वारा धर्म गुरु इमाम के साथ मारपीट की घटना की पूर्व सपा विधायक जमीर अल्लाह ने घोर निन्दा की है इंसाफ दिलाने तक करूंगा संघर्ष
आकाश रॉय की रिपोर्ट 26/07/2020
अलीगढ़ महानगर के थाना जवा पुलिस द्वारा मस्जिद के एक इमाम को पीटने का मामला प्रकाश में आया है इस घटना से मुस्लिम समाज के लोगों में पुलिस के इस कार्य से नाराजगी जाहिर की है इस दौरान पूर्व सपा विधायक ने प्रैस वार्ता कर घटना की घोर निन्दा की है धर्म गुरु को इंसाफ दिलाने तक करूंगा संघर्ष
मिली जानकारी के अनुसार थाना जवा क्षेत्र के अंतर्गत मस्जिद के इमाम मोहम्मद फिरोज़ आलम एक धार्म गुरु के रूप में मस्जिद में नमाज पढ़ाने का कार्य करते है परंतु नमाज पढ़ाने को लेकर जवा थाना पुलिस इमाम और नमाज पढ़ रहे पीछे लोगों को बिना किसी कारण के थाने पकड़ कर ले गई तथा इमाम के साथ मारपीट की परंतु साथ खड़े लोगो ने विरोध किया तो पड़े थप्पड़ यह घटना आग की तरह मुस्लिम समाज में फ़ैल गई तथा मुस्लिम समाज के लोगों ने इसकी घोर निन्दा की है इधर इमाम ने इलाका पुलिस पर आरोप लगाया है कि धार्मिक भावनाओं को शब्दों से ठेस पहुंचाई है वही उनके साथ मारपीट और अभद्र व्यवहार किया है इस विषय में नगर पुलिस अधीक्षक ने जानकारी देते हुए बताया कि सामूहिक नमाज को लेकर कार्रवाई की है और मुकदमा दर्ज किया है अगर इमाम तहरीर देते हैं तो जांच कर कार्रवाई होगी।इधर पूर्व विधायक हाजी जमीर उल्लाह ने प्रेसवार्ता कर कहा है की धार्मिक गुरु के साथ पुलिस का व्यवहार अमान्य है परंतु दोषी पुलिसकर्मियों र्को सस्पेंड किया जाए तथा मुकदमा भी दर्ज किया जाने कि मांग कि है परंतु ऐसा नहीं हुआ तो मुस्लिम समाज के साथ थाने का घेराव करेंगे तथा मुस्लिम समाज में गुरु का बहुत बड़ा महत्व होता है चाहे वह किसी भी धर्म में हो पुलिस का व्यवहार इंसानियत को शर्मसार करता है पूर्व सपा विधायक ने यह भी कहा है कि इमाम को इंसाफ दिलाने तक संघर्ष करता रहूंगा