सिविल लाइन पुलिस ने चैकिंग के दौरान एक वांछित अभियुक्त क़ो चाकू सहित गिरफ्तार कर भेजा जेल

रिपोर्टर मो, दिलशाद 08/09/21
जनपद अलीगढ़, की थाना सिविल लाइन पुलिस ने चैकिंग के दौरान ऑपरेशन प्रहार के तहत एक वांछित अभियुक्त क़ो धारदार चाकू सहित किया गिरफ्तार
पुलिस सूत्रों से मिली जनकारी के मुताबिक आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अलीगढ़ श्री कलानिधि नैथानी द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान, ऑपरेशन प्रहार,के तहत थाना सिविल लाइन पुलिस टीम ने दिनांक 07.09.2021 चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर मेडिकल के सामने तिराहे से अभियुक्त समीर पुत्र मुजाहिद निवासी रजा नगर निकट हलवाई की दुकान बाईपास रोड थाना क्वार्सी अलीगढ को एक नाजायज चाकू सहित गिरफ्तार किया है,उक्त बरामदगी के सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु0अ0सं0 394/21 धारा 4/25 A एक्ट पंजीकृत किया गया, अभियुक्त को समय से मा0 न्यायालय के समक्ष पेशकर जेल भेजा जारहा है,
इधर आरोपी क़ो गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम मैं उ0नि0 श्री इफ्तिकार अली, कां0 2253 कृष्ण कुमार,कां0 2627 अंकित कुमार भी उपस्थित रहे,