सीओ, द्वितीय को भाजपाई का वाहन चैक करना पड़ा भारी, थाना घेरा, भगवा धारियों से, सीओ ने मांगी माफी

जनपद अलीगढ़ के थाना बन्ना देवी क्षेत्र में वाहन चैकिंग के दौरान भाजपाई का वाहन चैक करना सीओ,दुर्तीय को पड़ा भारी, भगवा धारियों ने काटा हंगामा
मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार रात्रि में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के उपाध्यक्ष आमिर जैदी अपनी मोटरसाइकिल से दहली गेट से सिविल लाइंस की ओर जा रहे थे परंतु रास्ते में पुलिस वाहन चेकिंग कर रही थी,तथा मौके पर क्षेत्राधिकारी द्वितीय मोहसिन खान भी मौजूद थे,
इसी बीच आमिर को पुलिस ने वाहन के कागज दिखाने को रोका गया,
आमिर ने अपने दो पहिया वाहन के कागज दिखा दिए, क्योंकि क्षेत्राधिकारी को अच्छे से जानते थे,
लीजिये सीओ मोहसिन कागज़ इसी बात पर मोहसिन खान भड़क गए और आमीर के साथ अभद्रता करने लगे और कहने लगे कि मैं तुम्हारा भाई कैसे हो गया और तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई मेरा नाम लेने की जब आमिर ने इसका विरोध किया तो मोहसिन खान आपे से बाहर हो गए और उन्होंने आमिर ज़ैदी के साथ मारपीट कर दी आमिर ने अपना परिचय दिया लेकिन मोहसिन खान पर इस बात का कोई फर्क नहीं पड़ा इसी बात को लेकर भाजपाइयों में और मोहसिन खान में तनातनी हो गई सूचना पाते ही तमाम भाजपाई थाना बन्नादेवी पहुंच गए और उन्होंने नारेबाजी करते हुए बन्नादेवी थाने का आज घेराव कर दिया, सूचना पाकर सीओ ने बातचीत करने के लिए जब भाजपाइयों को अपने ऑफिस में बुलाया तो नाराज भाजपाइयों ने उनके ऑफिस में जाने से मना कर दिया,तथा कहा कि उन्हें बन्नादेवी थाने ही आना पड़ेगा इस अवसर पर अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष इमरान सैफी ने कहा जब तक सीओ हमारे कार्यकर्ता आमिर जैदी से माफी नहीं मांग लेते तब तक हम थाने से नहीं हटेंगे जब काफी हंगामा होने लगा तो अनुसूचित मोर्चा के महामंत्री राकेश सहाय भी सूचना पर अपने दर्जनों साथियों के साथ थाने पहुंच गए और पुलिस को खूब खरी-खोटी सुनाई उन्होंने कहा कि हम कार्यकर्ता के साथ बदसलूकी को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे और सीओ जिस मानसिकता से काम कर रहे हैं उन्हें अपनी मानसिकता को बदलना होगा क्योंकि अगर भाजपा कार्यकर्ता सम्मान करना जानता है तो अपने सम्मान की रक्षा भी बखूबी करना जानता है उन्होंने कहा कि मोहसिन खान इस गुमान में ना रहे की वर्दी की आड़ में किसी के साथ भी मारपीट करेंगे या गुंडई करेंगे भाजपा के कार्यकर्ता ये सब बर्दाश्त नहीं करेंगे तब सी ओ बाहर आए और उन्होंने इमरान सैफी और अनुसूचित मोर्चा के महामंत्री राकेश सहाय के सामने आमिर से माफी मांगी और कuहा कि अब इस तरह की घटना की पुनरावृति दोबारा नहीं होगी तब जाकर भाजपाई शांत हुए और धरना प्रदर्शन खत्म किया
इस अवसर पर अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष कामरान बहादुर महावीर गंज मंडल के अध्यक्ष संजय शर्मा एससी मोर्चा के महानगर अध्यक्ष सोनू जाटव ओबीसी मोर्चा के महानगर अध्यक्ष राजकुमार चौहान जी राकेश डॉक्टर नबी हसन इमरान बॉबी महमूद अब्बासी तनवीर विशाल देशभक्त बबलू जहीर नकवी खान मोहम्मद इकबाल शान मलिक जमाल अहमद जमील अहमद नवाब अली मोहम्मद अली हर्षद हिंदू अरून महादेव राज कमल सोनकर अयूब अब्बासी इरशाद सैफी आदि उपस्थित रहे,