विषेस संवाददाता की रिपोर्ट 25/4/2021
नई दिल्ली, राजधानी दिल्ली में एक सप्ताह के लिए लॉकडाऊन की अवधि और बढ़ा दी गई है। मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल ने एक प्रेस वार्ता में यह जानकारी दी है। इसके बाद से दिल्ली में लोगों को दूसरे सप्ताह का लॉकडाऊन सहने के लिए तैयार होना पड़ेगा।अब दिल्ली में एक सप्ताह के लॉकडाऊन की समय सीमा सोमवार की सुबह समाप्त हो रही थी। परंतु ऐसे में सी एम केजरीवाल ने एक सप्ताह का लॉकडाऊन और बढ़ा दिया है। बता दें कि दिल्ली मेें तेज गति से कोरोना का प्रसार हो रहा है। जिस पर काबू पाना सरकार के हाथों से बाहर होता दिखाई देने लगा है
दिल्ली राजधानी,में फिलहाल अस्पतालों की स्थिति भी दयनीय हो चुकी है। यही नहीं मरीजों को दिल्ली में अब बैड, वैंटीलेटर और ऑक्सीजन के लिए भटकना पड़ रहा है। अस्पतालों की संख्या भी नाकाफी हो गई है। दिल्ली में कोरोना से मरने वालों की संख्या भी लगातार बढऩे लगी है। इसे देखते हुए ही केजरीवाल सरकार ने प्रदेश में एक और सप्ताह के लिए लॉकडाऊन अवधि बढ़ा दि है। माना यह भी जा रहा है कि यदि इससे भी कोरोना पर कंट्रोल नहीं हुआ तो लॉकडाऊन की समय सीमा आगे भी बढ़ाई जा सकती है। ज्ञात रहे कि कोरोंना जैसी महामारी के चलते सी एम केजरीवाल ने प्रथम सप्ताह के लिए संपूर्ण लॉक डाउन किया था परंतु बढ़ते प्रकोप को देखते हुए एक सप्ताह के लिए बड़ा दिया है