सुपौल जनपद में कई दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त

संवाददाता रमेश कुमार की रिपोर्ट
20/07/2020
(सुपौल): प्रखंड क्षेत्र में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। दो दिनों से भारी बारिश के कारण सड़कों से लेकर गलियों तक पानी भर जाने से लोगों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। सड़कों से लेकर गलियों तक जल जमा हो गया है। निचले तबके मोहल्ले के कई घरों में बारिश का पानी घुस गया है। पिपरा प्रखंड क्षेत्र के पथरा उत्तर पंचायत स्थित वार्ड नंबर 10 में महेंद्र मंडल, गोपाल मंडल, बुचनी देवी, चंदर मंडल, सतो मंडल, गंगा मंडल, एवं कपालेश्वर मंडल समेत कई लोगों के घर में बारिश का पानी घुसने से कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है वही पथरा दक्षिण पंचायत में सड़कों सहित कई लोगों के घर में बारिश का पानी घुसा हुआ है। वही निर्मली पंचायत के वार्ड नंबर 1 में खेरदहा नदी में जलस्तर बढ़ने से नदी का पानी आस पास के कई घरों में घुसने से लोग अपने घर से निकलकर दूसरे के यहां शरण लिए हुए हैं। लोगों का कहना है कि पानी निकासी के लिए नाली नहीं रहने के कारण ऐसा हो रहा है। और जगह जगह कई पंचायत के सड़क मार्ग पर पुरी तरह किचड़मय बना हुआ है जिसके कारण लोग परेशान दिख रहे हैं। वहीं निर्मली पंचायत के ग्रामीणों ने बताया कि पंचायत में सड़क मार्ग बारिश के समय बदहाल स्थिति इसलिए बन जाता है कि जब किसी भी योजना से सड़क निर्माण कार्य करवाया जाता है तो पुरी तरह मनमानी कि जाती है। जिसका जीता जागता उदाहरण अभी पंचायत में साफ नजर आ रहे हैं इसी कड़ी में निर्मली पंचायत के वार्ड नं 5 एवं 7 में बिते दिन दो योजना करवाया गया जिसमें राशि निकासी के बाद भी सड़क निर्माण कार्य अभी भी अधुरा पड़ा हुआ है। जिसके कारण सड़क पर तीन से चार फुट तक गहराई का गढ़ा बन गया है इसे कोई देखने वाला नहीं है यही सब कारणों को लेकर सड़क मार्ग बरसात के मौसम में किचड़ मय बन जाता है। नतीजे को झेल रहे हैं आम जनता