सुपौल बिहार में बीजेपी के पदाधिकारियों ने जनता के बीच गिनाई उपलब्धियां

बीजेपी के पदाधिकारीगढ़

बिहार जन संवाद करते नेतागण
(सुपौल):आज दिनांक 16/6/2020को पिपरा पूर्व मंडल के शक्तिकेन्द्र दिनापट्टी के पिपराही के बूथ संख्या 114,एबं सखुआ ग्राम के बूथ संख्या 122,123,124पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वतीय कार्यकाल के प्रथम वर्ष पूर्ण होने पर सरकार की उपलब्धि को लेकर जनता के बीच सरकार की उपलब्धि को गिनाया एबं माननीय प्रधानमंत्री जी पत्र जनता के नाम को वितरित किये।इस अवशर पर विश्व मोहन कुमार पूर्व सांसद सह भाजपा नेता ने आम जन को संबोधित करते हुऐ कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्वत वाली सरकार वंचित, शोषित, गरीब,किसान हित में कल्याणकारी योजनाओं का शुभारंभ किये एबं देश की एकता ,अखण्डता को मजबूत करने के दिशा में 70 वर्षो से अभिशाप बना 370,35 A कानून को समाप्त कर देश के एक प्रधान एक विधान के सपना को साकार करते हुये वर्षो की मांग राममंदिर बनने का रास्ता प्रसस्त किये।मैं प्रधानमंत्री जी के प्रति एबं उनके सहयोगी के प्रति आभार ब्यक्त करते हैं।जिला महामंत्री मनोज सिंह ने कहा कि मैं पिपरा पूर्व मंडल के पंचायत दिनापट्टी के कार्यकर्ताओं को साधुवाद देता हूँ कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा किये कार्यो को जनता तक सप्तऋषि के सहयोग से पहुचाने का कार्य कर रहे है।साथ में मंडल अध्यक्ष श्री राजकुमार पोद्दार जी,विजय शर्मा,रामदास मंडल,श्याम मंडल,नटवर जी,शुशील मेहता,रंजीत चौपाल,दुखी लाल चौपाल,डोमी मंडल,लक्ष्मी कामत,गजेंद्र शर्मा,अमलकान्त झा,गणेश शर्मा,कमलेश झा,सभी कार्यकर्ता महाअभियान में साथ रहे।