सुपौल में बिजली आपूर्ति चरमराई गर्मी से लोगो का हाल वे हाल बिजली विभाग के लिए लोगो में रोस व्याप्त हैं

रमेश कुमार संवाददाता की रिपोर्ट
11/07/2020
प्रखंड में बिजली की आपूर्ति व्यवस्था चरमराई, आमजन परेशान।
(सुपौल): पिपरा प्रखंड में बिजली की लचर आपूर्ति से आम उपभोक्ता परेशान हैं। यह स्थिति एक दो दिनों की नहीं है। जब से गर्मी का मौसम आया है तब से यही स्थिति है। बिजली की आंख-मिचौनी से उपभोक्ता परेशान हैं। कभी-कभी तो घंटों बिजली नहीं आती है। उपभोक्ताओं ने बताया कि जब से गर्मी शुरू हुई है तब से यही स्थिति है। बिजली आपूर्ति की समस्या ज्यादा बढ़ी हुई है। दस दिनों से आज तक दिनभर बिजली आती व जाती रही। जब भी हल्की बारिश या हवा चलती है तो बिजली अपना रंग रूप दिखाने लगती है सुबह में बिजली कटती है तो शाम तक बिजली नहीं आती है रात की भी हाल वही है बिजली के लिए उपभोक्ताओं को लम्बा इंतजार करना पड़ता है। शाम में बिजली आती तो है महज कुछ ही देर पर बिजली के आने जाने का सिलसिला जारी रहता है। शुक्रवार को भी बिजली का यही हाल रहा। रात 2 बजे बिजली गुल हुई तो दिन भर बिजली के लिए उपभोक्ता परेशान दिखे। उपभोक्ताओं ने बताया कि बिजली का यह पुराना इतिहास रहा है कभी तैतिस हजार फाल्ट तो कभी ग्यारह हजार तो कभी इंसुलेटर पंचर तो कभी लव वोल्टेज की समस्या आखिर कारण क्या है की हर 2 से 3 दिन पर यह समस्या सामने आ रही है इसमें देखा जाए तो कहीं ना कहीं लाइनमैन का लापरवाही उपभोक्ताओं के लिए सर दर्द बना हुआ है कई उपभोक्ताओं ने बताया कि महीना पूरा होने के बाद ही बिजली विभाग द्वारा बिल के लिए उपभोक्ता के ऊपर चढ जाते हैं लेट करने पर विभाग के अधिकारियों द्वारा बताया जाता है कि कनेक्शन काटो इसमें विभाग की लापरवाही को झेल रहे हैं उपभोक्ता। बिजली विभाग के ग्रामीण क्षेत्र के कनीय विधुत अभियंता रौशन कुमार से पूछने के लिए उनके मोबाइल पर बार-बार संपर्क करने के लिए कोशिश किए लेकिन वे मोबाइल नहीं उठाए।