सुप्रीम कोर्ट की अवमानना के मामले में अलीगढ़ जेल अधीक्षक विपिन कुमार मिश्र को किया निलंबित

रिपोर्टर आकाश कुमार
अलीगढ़ जनपद, लखनऊ, सुप्रीम कोर्ट के आदेश की अवमानना के मामले में अलीगढ़ के वरिष्ठ जेल अधीक्षक विपिन कुमार मिश्र को देर रात निलंबित कर दिया गया,
दरअसल मामला 2008 का बताया जा रहा है जिसमें नोएडा की जेल में बंद अरुण नाम के आरोपी की जमानत सुप्रीम कोर्ट नए रद्द कर दी थी, और निर्देश दिया था कि अगर वह हिरासत में है तो उसे रिहा ना किया जाए इसके बावजूद नोएडा के तत्कालीन जेल अधीक्षक विपिन कुमार मिश्र ने आरोपी अरुण को रिहा कर दिया था,
इस मामले में मेट्रो और प्रेमचंद्र नए सुप्रीम कोर्ट के आदेश की अवमानना का मामला बताते हुए कोर्ट से जेल अधीक्षक के खिलाफ कार्यवाही की अपील की थी,परंतु इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने जेल विभाग को निर्देश दिया कि तत्कालीन जेल अधीक्षक नोएडा जिनकी वर्तमान तैनाती अलीगढ़ जेल अधीक्षक के रूप में है को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के लिए कहा
इधर सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद अपर मुख्य सचिव गिरे अवनीश कुमार अवस्थी ने अलीगढ़ की जेल अधीक्षक विपिन कुमार मिश्र को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है